डीएनए हिंदी: गणतंत्र दिवस की झांकी कौन नहीं देखता है. देश की सुरक्षा से लेकर समृद्धि तक की झलक, इस झांकी में दिखती है. दुनिया को इस परेड से संदेश देने की कोशिश की जाती है कि हम आर्थिक तौर पर भी मजबूत हैं और युद्ध के मोर्चे पर भी. गणतंत्र दिवस की झांकी पर देश के कोने-कोने से झांकी सजाई जाती है. भारत की पारंपरिक विरासत और संस्कृति दिखाने वाली इन झांकियों पर लोग जान लुटाते हैं. आपको कौन सी झांकी पसंद आई, अब आप इसे लेकर वोट कर सकते हैं.
भारत सरकार के सिटीजन इंगेजमेंट डिजिटल प्लेटफॉर्म Mygov.in पर जाकर आप 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल झांकियों के लिए वोटिंग कर सकते हैं. इस पर होने वाली वोटिंग 27 जनवरी को सुबह 5.30 पर बंद हो जाएगी. रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति, सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल और झांकी का चयन करेगा. इसमें आप की राय भी बेहद अहम होने वाली है.
इसे भी पढ़ें- जमीन-आसमान से लेकर अंतरिक्ष तक, भारत और फ्रांस के बीच क्या-क्या हुई डील?
कौन सी झांकी आपको आई पसंद, यहां करें वोट?
वोटर्स अलग-अलग श्रेणी में अपनी पसंदीदा झांकी को चुन सकते हैं. इस परेड में 9 सैन्य झांकी, केंद्रीय पुलिस बल, जल-थल-वायु सेना, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की झाकियां शामिल रही हैं. वोटर्स mygov.in पर लॉगइन कर सकते हैं. आप 7738299899 पर एक मैसेज भेजकर भी वोट कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Bihar Politics: RJD से नाराजगी, NDA में स्वागत की तैयारी, क्या करने वाले हैं नीतीश कुमार?
बीते साल किसे चुना गया था सर्वश्रेष्ठ झांकी?
2022 में mygov.in पर हुई वोटिंग में 'एक जिला एक उत्पाद और काशी विश्वनाथ धाम' की थीम पर उत्तर प्रदेश की झांकी को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया था. 2023 में गुजरात ने लोगों की पसंद की सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार जीता था. वह झांकी'स्वच्छ-हरित ऊर्जा कुशल गुजरात' की थीम पर थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कर्तव्य पथ पर परेड में कौन सी झांकी आपको आई पसंद? ऐसे दे सकते हैं वोट