डीएनए हिंदी: हममें से कई लोगों को दुकानदारों से नकली नोट मिले होंगे. इसके अलावा कई बार ऐसा होता है जब हम बैंक में पैसे लेकर जाते हैं तो पता चलता है कि हमारा दिया नोट नकली है. इसी तरह एटीएम से भी कई ग्राहकों को नकली नोट मिल रहे हैं. ऐसे में असली और नकली नोट की पहचान कैसे करें यह जानना बेहद जरूरी है. 

आमतौर पर 500 का नोट ज्यादा चलन में है. अगर आपको भी 500 रुपये के नकली या असली नोट में अंतर करने में कठिनाई हो रही है तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने खुद एक चेकलिस्ट जारी की है जिसे फॉलो कर नकली नोटों का पता लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति ने जारी किया Modi सरकार का रिपोर्ट कार्ड, जानें अभिभाषण की बड़ी बातें

आरबीआई की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 2020 और 2021 के बीच बैंकों को 5.45 करोड़ रुपये के नकली नोट मिले थे. पकड़े गए कुल 2,08,625 नकली नोटों में से अन्य बैंकों ने 2,00,518 नोट पकड़े जबकि आरबीआई को 8107 नकली नोट मिले. वहीं वर्ष 2019-20 में 500 रुपये के 30,054 नकली नोट पकड़े गए यानी अधिकारियों द्वारा पकड़े गए नकली नोटों में 31.3% की वृद्धि हुई. ऐसे में यह जानना महत्वपूर्ण है कि 500 ​​रुपये के नकली नोटों की पहचान कैसे की जाए.  

500 रुपये के नोटों की कैसे करें पहचान?
RBI ने नोट की पहचान करने के लिए 17 मुख्य संकेत बताए हैं. इन संकेतों को देखने के बाद आप 500 के असली नोट और नकली नोट में फर्क करना सीख जाएंगे.   

RBI ने अपनी Paisa bolta hai साइट- https://paisaboltahai.rbi.org.in/pdf/Rs500%20Currency%20Note_Eng_05022019.pdf पर इस पूरे नोट के बारे में जानकारी दी हुई है. इन सभी 17 पॉइन्ट्स को पढ़ने के बाद आपका काम आसाना हो जाएगा और फिर आप किसी घाटे में नहीं पड़ेंगे. 

ऐसे पहचाने 500 के नोट को

1. अगर आप 500 रुपये के नोट को लाइट के सामने रखेंगे तो आपको विशेष जगहों पर 500 लिखा हुआ दिखाई देगा.

2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल से नोट को रखने पर भी आपको इन जगहों पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.

3. इस जगह पर देवनागरी में 500 लिखा दिखाई देगा.

4. महात्मा गांधी की तस्वीर को एकदम सेंटर में दिखाया गया है.

5. भारत और India के लेटर्स लिखे दिखाई देंगे.

6. नोट को हल्का मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड के कलर का कलर हरा से नील में बदलता हुआ नजर आएगा.

7. पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.

8. यहां महात्मा गांधी की पिक्चर है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी दिखेगा.

9. ऊपर में लेफ्ट साइड और नीचे में राइट साइड नंबर बाएं से दाएं की तरफ बड़े होते जाते हैं.

10. यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.

11. राइट साइड अशोक स्तम्भ है.

12. राइट साइड सर्कल बॉक्स जिसमें 500 लिखा है, राइट और लेफ्ट साइड की तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं और अशोक स्तम्भ के प्रतीक, महात्मा गांधी की पिक्टर जो रफली प्रिंट की गई हैं.

13. नोट की छपाई का साल लिखा हुआ है.

14. स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट है.

15. सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल है.

16. भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की पिक्चर प्रिंट है.

17. देवनागरी में 500 प्रिंट है.

Url Title
How to check if Rs 500 note is real or fake Follow RBI 17 point checklist
Short Title
क्या आपको भी मिला है 500 रुपये का नकली नोट? RBI ने बताया कैसे करें पहचान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
क्या आपको भी मिला है 500 रुपए का नकली नोट? RBI ने बताया कैसे करें पहचान
Date updated
Date published
Home Title

क्या आपको भी मिला है 500 रुपये का नकली नोट? RBI ने बताया कैसे करें पहचान