डीएनए हिंदी: Vidisha News- एक सरकारी जिला अस्पताल में स्टोरकीपर रहे व्यक्ति के यहां छापेमारी में इतने नोट बरामद हुए हैं कि उन्हें गिनने के लिए सर्च टीम को मशीन मंगानी पड़ी है. विदिशा और भोपाल में कई ठिकानों पर मंगलवार को रातभर चली कार्रवाई के बावजूद बुधवार सुबह तक नोटों की गिनती पूरी नहीं हो सकी थी. छापा मारने आई मध्य प्रदेश लोकायुक्त की टीम स्टोरकीपर की आलीशान जिंदगी देखकर हैरान है. अब तक टीम को स्टोरकीपर के आलीशान घर से भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात समेत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति की जानकारी मिल चुकी है.
शिकायत पर की गई थी छापेमारी
विदिशा के लटेरी निवासी अशफाक अली रिटायरमेंट से पहले राजगढ़ के जिला अस्पताल में स्टोरकीपर था. लोकायुक्त को अशफाक द्वारा स्टोरकीपर रहते हुए दवाइयों और अन्य मेडिकल सामान में बड़े पैमाने पर हेराफेरी करने की शिकायत मिली थी. साथ ही उसके पास आय से कहीं ज्यादा संपत्ति होने की भी शिकायत की गई थी. इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने अशफाक के विदिशा के लटेरी स्थित मकान और भोपाल की ग्रीन वैली कॉलोनी स्थित मकान पर मंगलवार को रेड की थी.
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh | Lokayukta Police conducted a raid yesterday at the residence of Ashfaq Ali, a health department storekeeper in Rajgarh Hospital.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 8, 2023
(Source: Lokayukta Police) pic.twitter.com/KO0LwNoVcN
50 संपत्तियों की शिकायत, 16 के दस्तावेज बरामद
अशफाक अली के यहां छापेमारी में टीम को अब तक 16 अचल संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं, जो अशफाक ने अपने अलावा बेटे जीशान अली व शारिक अली और बेटी हिना कौसर के साथ ही पत्नी राशिदा बी के नाम पर खरीदी हैं. इनकी कीमत कई करोड़ रुपये आंकी गई है. इन संपत्तियों में लटेरी में एक 14,000 स्क्वॉयर फीट जमीन पर निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्पलेक्स व एक एकड़ जमीन पर 2500 स्क्वॉयर फीट में बने आलीशान मकान समेत कुल चार भवन शामिल हैं. लटेरी में अशफाक की तीन मंजिला बिल्डिंग मुश्ताक मंजिल के भी दस्तावेज मिले हैं, जिसमें किराये पर निजी स्कूल चल रहा है. शिकायत करने वाले ने अशफाक के पास भोपाल और विदिशा में 50 से ज्यादा अचल संपत्ति होने का दावा किया था. अशफाक से बाकी संपत्तियों के दस्तावेजों को लेकर पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. लोकायुक्त एसपी मनु व्यास के मुताबिक, अशफाक अली के भोपाल और लटेरी स्थित ठिकानों पर रेड की गई है. उसके पास 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति होने की जानकारी मिली है. अभी जांच जारी है.
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh | Lokayukt SP Manu Vyas said "Raids were conducted at the residences of Ashfaq Ali, who retired as a storekeeper at the health department in Rajgarh, in connection with alleged disproportionate assets. The raids were conducted in Bhopal and Lateri.… pic.twitter.com/HIrpkhaKk7
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 9, 2023
नोटों की गिनती चली रात भर
अशफाक अली के भोपाल में मौजूद मकान से भारी मात्रा में नकदी मिली है, जिसकी गिनती के लिए नोट गिनने वाली मशीन मंगानी पड़ी है. देर रात तक नोटों की गिनती चल रही थी. इसके अलावा सोने-चांदी के जेवरात, कीमती घड़ियां और घरेलू उपयोग के कीमती सामान मिले हैं. इनकी भी सूची तैयार की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
करोड़पति निकला जिला अस्पताल का स्टोरकीपर, छापे में मिले मशीन से गिनने पड़े