डीएनए हिंदी: भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) का एक जवान हनीट्रैप (Honeytrap) का शिकार हो गया है. जवान पर दुश्मन देश के लिए जासूसी करने का आरोप है. आरोपी का नाम देवेंद्र शर्मा (Devendra Sharma) है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी जवान को गिरफ्तार किया है. जवान को हनीट्रैप में फंसाकर संवेदनशील जानकारियां जुटाने की कोशिश की गई है. क्राइम ब्रांच के अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उसने क्या-क्या जानकारियां शेयर की हैं.

ISI से जुड़े हो सकते हैं जवान के तार

पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि उसके संपर्क कहां-कहां तक हैं. इस केस में बड़े अधिकारियों के नाम और पते मांगे गए हैं. पुलिस पूरे हनीट्रैप प्रकरण की छानबीन में जुटी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि जवान के लिंक ISI से जुड़े हो सकते हैं.

ऑनलाइन Sextortion और हनीट्रैप के हो रहे हैं शिकार तो कैसे करें अपना बचाव?

खुफिया जानकारियां कर रहा था शेयर!

आरोपी जवान खुफिया जानकारियां जुटाने में जुड़ा था. वह सैन्य प्रतिष्ठानों से जुड़ी जानकारियां दे रहा था. शुरुआती जानकारी के मुताबिक वह फेसबुक के जरिए एक महिला से बातचीत कर रहा था. फेसबुक से नंबर हासिल करने के बाद फोन पर भी दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई.

दुश्मन के राज़ उगलवाने के लिए HoneyTrap का पैंतरा, जानें इसके बारे में सब कुछ 

ट्रांजैक्शन की भी सामने आई है बात

बातचीत करने वाली महिला भारतीय फोन नंबर ही इस्तेमाल कर रही थी. पुलिसकर्मियों का यह भी कहना है कि कुछ संदिग्ध ट्रांजेक्शन भी सामने आए हैं. पुलिस को शक है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जवान के तार जुड़े हुए हो सकते हैं.

Url Title
Honeytrap Indian Air Force personnel arrested espionage Delhi Crime Branch Investigation
Short Title
Honeytrap: हनी ट्रैप में फंसा Airforce का जवान, ISI से जुड़े हो सकते हैं तार!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हनीट्रैप के जरिए जासूसी की ताक में जुटी है ISI. (सांकेतिक तस्वीर)
Caption

हनीट्रैप के जरिए जासूसी की ताक में जुटी है ISI. (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

Honeytrap: हनी ट्रैप में फंसा Airforce का जवान, ISI से जुड़े हो सकते हैं तार!