डीएनए हिंदी: Railway Timetable- होली के त्योहार में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. घर से दूर दूसरे शहर में रहकर नौकरी कर रहे लोगों ने त्योहार पर अपनों के पास लौटने की तैयारियां भी चालू कर दी हैं, लेकिन उनकी इस तैयारी के बीच रिजर्वेशन नहीं मिलने की अड़चन आ रही है. यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होता देखकर भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) घोषित कर दी है. पूर्व मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है. ये स्पेशल ट्रेन राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच चलाई जा रही हैं.
पूर्व मध्य रेलवे चलाएगा 24 स्पेशल ट्रेन
पूर्व मध्य रेलवे अब तक होली के त्योहार को लेकर 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर चुका है. इनमें 18 की घोषणा पहले ही हो चुकी थी, जबकि 6 की घोषणा बृहस्पतिवार को की गई है. उधर, उत्तर रेलवे ने भी बृहस्पतिवार को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से पटना गति शक्ति एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. उत्तर रेलवे ने कहा है कि उसकी तरफ से घोषित की गई सभी स्पेशल ट्रेन त्योहार के दौरान कुल 124 फेरे लगाएंगी. इसके अलावा पहले से चल रही कुछ ट्रेन का आखिरी स्टॉपेज चेंज कर दिया गया है. अब ये ट्रेन तय स्टेशन से भी आगे तक जाएंगी और कुछ ऐसे स्टेशनों पर भी ठहरेंगी, जहां अब तक इनका स्टॉपेज नहीं था.
बृहस्पतिवार को घोषित नई स्पेशल ट्रेनें
- जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नंबर 02191/02192
- रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमालपति होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नंबर 02155/02156
- कोटा-दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 09817/09818
- पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन नंबर 01123/01124
- लोकमान्य तिलक -समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन नंबर 01043/01044
- वलसाड-मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल ट्रेन नंबर 09011/09012
- आनन्द विहार टर्मिनल-पटना के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन नंबर 02250/02249
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारतीय रेलवे बनाएगा होली पर आपका सफर सुहाना, चला दी हैं स्पेशल ट्रेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट