डीएनए हिंदी: इस बार होली और शब ए बारात एक ही दिन हैं. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि गंगा जमुनी तहजीब का पालन हो. इसको लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के प्रमुख मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने सोमवार को होली और शब-ए-बारात शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील जारी की. उन्होंने मुसलमानों से अपील की है कि जैसे पिछले साल होली और शब ए बारात एक ही दिन पड़ने पर दोनों त्योहार शांति से मनाए गए थे कुछ ऐसा ही इस बार भी किया जाए. 

इस्लामिक सेंटर रविवार को एक बैठक के बाद औपचारिक इस्लामी त्योहार शब-ए-बारात पर एक एडवाइजरी जारी की है. आईसीआई प्रमुख मौलाना महली ने कहा, "हमें एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और मैं अपील करता हूं कि ऐसे कार्यों में शामिल न हों जिससे होली मनाने वालों को परेशानी हो."

पिछले साल की तरह मनाएं त्योहार

उन्होंने बताया कि पिछले साल भी होली और शब-ए-बारात दोनों एक साथ हुए थे और इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया था. उन्होंने कहा, "होली का त्योहार हमारे हिंदू भाइयों के लिए बहुत ही खुशी और मस्ती का त्योहार है. पिछले साल यह शबे बारात और होली दोनों एक ही तारीख को मनाई गई थी. हम दोनों समुदायों ने समझ का परिचय देते हुए दोनों त्योहारों को शांति और सद्भाव के साथ मनाया था. "  उन्होंने कहा हि  इस साल भी हम दोनों त्योहार धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखते हुए मना सकते हैं.

गंगा जमुनी तहजीब का किया जाए पालन

खालिद रशीदी फिरंगी महली ने कहा है कि हम सभी एक मिश्रित समाज में रहते हैं हम गंगा जमुनी तहज़ीब के पैरोकार हैं. हम सभी भाईचारे और राष्ट्रीय एकता का पालन करते हैं. हमें इस बार भी समझदारी से काम लेने की जरूरत है और अपने कार्यों से साबित करना है कि हम सभी शांतिप्रिय और कानून का पालन करने वाले हैं. उन्होंने मुसलमानों से शाम को कब्रिस्तान जाने की भी अपील की है. 

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में BS येदियुरप्पा की सुरक्षा में भारी चूक, क्रैश होने से बाल-बाल बचा हेलीकॉप्टर, सामने आया Video

मौलवी फिरंगी महली ने कहा, "मुस्लिमों से शाम 5 बजे के बाद ही कब्रिस्तान जाने की अपील की गई है, ताकि हमारे हिंदू भाइयों को होली खेलने में दिक्कत न हो और आपको भी कब्रिस्तान जाने में दिक्कत न हो.उन्होंने शब-ए-बारात देखने वालों से रात में निकलने की अपील की है. 

(इनपुट- ANI)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
holi 2023 shabe barat same day peace celebration islamic center of indian advisory khalid rasheed firangi mehl
Short Title
'एक साथ सहयोग से मनाओ होली और शब ए बारात' ICI चीफ खालिद रशीदी फिरंगी महली की मुस
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
holi 2023 shabe barat same day peace celebration islamic center of indian advisory khalid rasheed firangi mehl
Date updated
Date published
Home Title

'एक साथ शांति से मनाओ होली और शब ए बारात' ICI चीफ खालिद रशीद फिरंगी महली की मुस्लिमों को सलाह