डीएनए हिंदी: Holi 2022 आ चुकी है और इसी के साथ नकली और मिलावटी रंगों का बाजार भी सज चुका है. ये मिलावटी रंग बेचने वाले सोचते हैं कि मुनाफा कमाया जाए लेकिन इनके मुनाफे के चक्कर में आम आदमी पिस जाता है. नकली चीजों पर पैसे तो खर्च होते ही हैं साथ ही साथ सेहत भी बिगड़ती है. इन रंगों से स्किन और आखों पर एलर्जी से लेकर स्किन कैंसर तक की गंभीर बीमारी भी हो सकती है. इसलिए जब भी रंग खरीदने बाहर निकलें और कुछ बातों का खास ख्याल रखें ताकि आपके रंग में भंग न पड़ जाए. आप तो खुशी और त्योहार का मौका समझ कर रंग लगाएंगे और दूसरे को महीनों और सालों तक उसकी कीमत चुकानी पड़े. इससे तो बेहतर है कि आप सही गलत समझें और समझदारी से खरीदारी करें.

आज हम आपको कुछ रंग और उनमें मिलाए जाने वाले हानिकारक केमिकल्स के बारे में जानकारी देंगे. इससे आपको यह समझने में आसानी कि कौनसे रंग में किस चीज की मिलावट हो सकती है. गीले या पेस्ट जैसे रंगों में इन केमिकल्स की मिलावट हो सकत है.

 

रंग केमिकल सेहत पर पड़ने वाला असर
Black Lead oxide Renal Failure
Silver  Aluminium Bromide  Carcinogenic
Green Copper Sulphate Eye Allergy, Puffiness and Temporary blindness
Blue Prussian Blue Contract Dermatitis

सूखे रंग भी मिलावट से बचे नहीं हैं. इन रंगों में भी केमिकल्स की मिलावट होती है. नकली रंगों की सबसे बड़ी पहचान यह है कि ये बहुत चटक होते हैं. ऑर्गैनिक या हर्बल रंग हमेशा हल्के रंगों और खुशबूदार होते हैं लेकिन केमिकल वाले रंगों में एक अजीब सी गंध होती है. इसके अलावा केमिकल वाले रंग में कुछ चमकीले कण भी मिलाए जाते हैं जो कि दूर से दिखते हैं तो अगर ऐसा कुछ दिखे तो सावधान हो जाएं क्योंकि ये हानिकारक केमिलकर केवल होली खेल रहे इंसानों को ही नहीं कोख में पल रहे बच्चों पर भी असर डाल सकते हैं. इसलिए प्रेग्नेंट महिलाओं को होली के हुड़दंग में शामिल करने से लोग डरते हैं. अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो बेहतर है हर्बल कलर या फूलों से होली खेलें और सेफ रहें. 

सूखे रंगों में होती है इन केमिकल्स की मिलावट

रंग सेहत पर पड़ने वाला असर
Lead toxic for children, affects vital organs, affects unborn children
Chromium  Bronchial asthma, Allergies
Cadmium Bronchial asthma, Allergies
Nickel   Dermatitis pneumonia
Copper   Affects eyes, skin, respiratory system, liver and kidneys
Mercury  Affects kidney, liver, nervous system, unborn children
Zinc   Fever
Iron  Skin becomes sensitive to light
Silica  Skin dries and chaps
Asbestos  Carcinogenic, even in small quantities

ये भी पढ़ें:

1- Holi 2022: गुझिया ने तय किया घर की मिठाई से फ़ाइव स्टार तक का सफ़र

2- Holi 2022 : होली को सच में हैप्पी बनाने के लिए कुछ ज़रुरी टिप्स

Url Title
Holi 2022 chemical colors can also effect the health of unborn child pregnant ladies should take care
Short Title
Holi 2022: गर्भ में पल रहे बच्चे को भी नुकसान पहुंचाते हैं मिलावटी रंग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Holi 2022
Caption

 Happy Holi 2022

Date updated
Date published
Home Title

Holi 2022: गर्भ में पल रहे बच्चे को भी नुकसान पहुंचाते हैं मिलावटी रंग, होली को खतरनाक बनाते हैं ये केमिकल