डीएनए हिंदी. मध्य प्रदेश के विदिशा स्थित एक मिशनरी स्कूल में सोमवार को उस समय हिंदू संगठनों से जुड़े कुछ लोगों ने जमकर बवाल किया, जब स्कूल में 12 कक्षा की परीक्षाएं चल रही थीं. हिंदू संगठनों का कहना है कि स्कूल में कुछ हिंदू छात्रों का धर्म परिवर्तन करवाया गया है. इस मामले पर स्कूल के मैनेजर ब्रदर एंथनी का कहना है कि स्कूल में बच्चों के कथित धर्म परिवर्तन से जुड़ा एक पत्र सर्कुलेट किया जा रहा है, जबकि हकीकत ये है कि जिन छात्रों के नाम पत्र में हैं वो स्कूल में पढ़ते ही नहीं हैं.
स्कूल के मैनेजर ने कहा कि सर्कुलेट हो रहे पत्र में 31 अक्टूबर रविवार के दिन का जिक्र किया गया. इस दिन स्कूल में न तो कोई शिक्षक आया था और न ही कोई छात्र. जिन छात्रों के धर्म परिवर्तन की बात कही जा रही है वो स्कूल में पढ़ते ही नहीं हैं. हमें ऐसे किसी भी छात्र की जानकारी नहीं है. स्कूल के मैनेजर का दावा है कि उनकी तरफ से DM और SP को इस मामले की जानकारी दी गई थी लेकिन फिर भी स्कूल में हंगामा हुआ.
स्कूल में मचे हंगामे के बाद स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आया है. छात्रों और स्कूल के लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. मीडिया से बातचीत में SDM रोशन राय ने बताया कि स्कूल की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. सभी कर्मचारी, नन और स्कूल से जुड़े अन्य लोग सुरक्षित हैं. इस पूरे मसले पर पुलिस अधिकारी भारत भूषण शर्मा ने बताया कि पुलिस की तरफ से पूरे इंतजाम किए गए थे और हंगामा रोकने की पूरी कोशिश की गई थी. हिंदू संगठनो से जुड़े लोगों ने कहा है कि अगर स्कूल में किसी भी बच्चे का धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश की गई तो फिर से प्रदर्शन करेंगे.
MP: A mob, that also included members of some Hindu organisations, vandalised St Joseph School in Ganj Basoda of Vidisha district y'day, claiming religious conversion of students at the school. The students were taking their class 12th CBSE board exam when the incident occurred. pic.twitter.com/b1L8TyMtO2
— ANI (@ANI) December 7, 2021
- Log in to post comments