Himani Narwal Murder Case: हरियाणा के रोहतक शहर में शनिवार को उस समय अचानक सनसनी फैल गई, जब लावारिस पड़े सूटकेस में एक महिला का शव बरामद किया गया है. सुबह मिले सूटकेस में मिली डेडबॉडी किसकी है? रोहतक पुलिस पूरा दिन इसी गुत्थी को सुलझाने में जुटी रही. शनिवार शाम को इस शव की पहचान महिला कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल के तौर पर हुई, जो कुछ दिन पहले चुनाव के दौरान रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के कैंपेन में बेहद एक्टिव दिखाई दी थीं. हिमानी पिछले साल उस समय पॉपुलर हुई थीं, जब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में वे उनके साथ चलती हुई दिखी थी. ठेठ हरियाणवी परिधान में भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चलते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं. रोहतक के कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने हिमानी की हत्या को बड़ी साजिश बताते हुए इसके लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित करने की मांग भाजपा सरकार से की है.
सांपला कस्बे के फ्लाईओवर के पास मिला शव
रोहतक जिले में शनिवार सुबह सांपला कस्बे के पास फ्लाईओवर के करीब लावारिस सूटकेस बरामद हुआ. सूटकेस के अंदर एक महिला का शव ठूंसकर भरा गया था, जिसके हाथों में मेहंदी लगी हुई थी. हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन उसकी शनाख्त नहीं हो सकी. इसके चलते शव को रोहतक पीजीआई भेज दिया गया था, जहां उसका पोस्टमार्टम होना था. शनिवार शाम को शव की शनाख्त हिमानी नरवाल के तौर पर हुई. कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने इसकी जानकारी खुद मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि हिमानी कांग्रेस की एक्टिव कार्यकर्ता थी, जो सभी अभियानों में अहम भागीदारी करती थी.
हिमानी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी राहुल संग तस्वीर
हिमानी नरवाल ने पिछले साल भारत जोड़ो यात्रा में हरियाणवी परिधान पहनकर पैदल चलने के लिए पॉपुलैरिटी हासिल की थी. उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी के साथ पैदल चलने की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर खुद भी शेयर की थी. विधायक की तरफ से सूटकेस में मिले शव को हिमानी नरवाल का बताए जाने की पुष्टि पुलिस ने मीडिया से देर रात तक नहीं की है. विधायक बत्रा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो गई है. उन्होंने कहा कि वे हिमानी की हत्या की जांच के लिए सरकार से एसआईटी गठन की मांग करेंगे.
शादी में शामिल होने की अपलोड की आखिरी वीडियो
हिमानी के सोशल मीडिया पर 28 फरवरी की भी एक पोस्ट दिखाई दे रही है, जिसमें अपलोड किए वीडियो वह किसी शादी समारोह में दिख रही है. माना जा रहा है कि उसके हाथों में मेहंदी इसी कारण लगी हुई थी. यह संभावना है कि इसी शादी समारोह के दौरान हिमानी की किसी ने हत्या की है और उसके बाद शव को सूटकेस में ठूंसकर ठिकाने लगाने की कोशिश की है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

हरियाणा महिला कांग्रेस की नेता का सूटकेस में मिला शव, भारत जोड़ो यात्रा में थीं राहुल गांधी के साथ