डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) के नए ओपीडी ब्लॉक के अटारी में गुरुवार को भीषण आग लग गई. एक सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ है. जैसे ही आग लगी दमकल के अधिकारी मौके पर पहुंचे. दमकल विभाग आग बुझाने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चला रहा है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह गैस सिलेंडर का फटना है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं और आग को बुझाने की कोशिशें जारी हैं. आग कैंटीन में लगी है, जहां सैकड़ों मरीजों के तीमारदार खाना खाते हैं.
आग लगने की घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और मरीज व तीमारदार मौके से भागते नजर आए. आग लगने के कारण घटनास्थल पर चारों ओर धुएं का गुबार छा गया.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में मिलेगी लू के थपेड़ों से राहत, बारिश और बूंदाबांदी के आसार, जानिए मौसम का हाल
शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में लगी आग,सूचना के बाद अग्निशमन विभाग पहुंचा मौके पर,आग पर काबू पाने की कोशिश जारी @CMOFFICEHP @DDNewsHindi @DDNewslive @PBNS_Hindi @PIBShimla pic.twitter.com/jwprLMb3U3
— DD News Himachal (@DDNewsHimachal) April 27, 2023
इसे भी पढ़ें- पंजाब में शुरू भिंडरावाले चैप्टर 2, खालिस्तान को मिला ISI बैकअप, देश के लिए कैसे संकट बना अमृतपाल, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
IGMC के पुराने भवन को जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से दमकल विभाग की गाड़ियां शुरुआत में मौके पर नहीं पहुंच पाईं. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शिमला के IGMC अस्पताल में सिलेंडर फटने से लगी आग, चारों तरफ छाया धुंए का गुबार, देखें VIDEO