Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को फिर से राजनीतिक गर्मी अचानक उस समय बढ़ गई, जब तीन निर्दलीय विधायकों ने अचानक विधानसभा पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप दिया. इन विधायकों में केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा शामिल हैं. राज्य विधानसभा में पहले से ही कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की सीटें खाली हैं. अब तीन निर्दलीय विधायकों के भी इस्तीफा देने से विधानसभा के अंदर के समीकरण बदलते दिख रहे हैं, जिसके चलते एक बार फिर कांग्रेस नेतृत्व वाली राज्य सरकार के साथ 'खेला' होने के आसार बन गए हैं. 

भाजपा में शामिल होंगे तीनों विधायक, लड़ेंगे उपचुनाव

ANI के मुताबिक, तीनों विधायकों ने शिमला स्थित विधानसभा पहुंचकर अपना इस्तीफा विधानसभा सचिव को सौंपा है. इस्तीफा सौंपते समय तीनों विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और उनकी अगुआई में देश के आगे बढ़ने की बात कही. साथ ही तीनों ने कहा कि वे अगले एक-दो दिन में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इस्तीफा देने वाले तीनों निर्दलीय विधायकों केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा ने कहा कि वे अपनी सीटों पर उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर दोबारा उतरेंगे. 

किस-किस सीट से विधायक थे तीनों नेता

विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंपने वाले तीनों विधायकों ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से भी मुलाकात की है. केएल ठाकुर ने नालागढ़ सीट से, होशियार सिंह ने देहरा सीट से और आशीष शर्मा ने हमीरपुर सीट से विधानसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था और जीत हासिल की थी. तीनों का कहना है कि वे अपनी सीटों पर ही भाजपा को विजयी बनाएंगे. तीनों विधायकों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर भी तीखे आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि राज्यसभा चुनाव में तीनों ने भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन को वोट दी थी, जिसके बाद राज्य सरकार उन्हें परेशान कर रही है.

अब 6 नहीं 9 सीटों पर होंगे हिमाचल में उपचुनाव

हिमाचल प्रदेश में अब 6 की बजाय 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. दरअसल पिछले दिनों राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस के 6 विधायक बागी हो गए थे. इनकी सीटों पर उपचुनाव होने तय हैं. इन सीटों में धर्मशाला, सुजानपुर, गगरेट, कुटलैहड़, लाहौल-स्पीति और बड़सर शामिल हैं. अब इन 6 सीटों में निर्दलीय विधायकों की खाली हुई तीन सीटें भी शामिल हो गई हैं. इस तरह कुल 9 सीटों पर उपचुनाव होगा.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Himachal Pradesh Political Crisis three independent mla resigned from assembly for join bjp latest News hindi
Short Title
Himachal Pradesh में फिर राजनीतिक गर्मी बढ़ी, तीन निर्दलीय MLA ने दिया इस्तीफा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Himachal Pradesh
Date updated
Date published
Home Title

Himachal Pradesh में फिर राजनीतिक गर्मी बढ़ी, तीन निर्दलीय MLA ने दिया इस्तीफा

Word Count
463
Author Type
Author