Himachal Pradesh IAS Officer Attack: खनन माफिया के हौसले हिमाचल प्रदेश में इतने बुलंद हो गए हैं कि जांच करने आए IAS अफसर पर हमला करके उसके दांत तोड़ दिए गए हैं. यह घटना हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में हुई है, जहां एसडीएम सदर पद पर तैनात आईएएस अफसर ओमकांत ठाकुर पर हमला किया गया है. तीन लोगों द्वारा किए गए जानलेवा हमले में एसडीएम सदर घायल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसडीएम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के कारण उनके दांत टूट गए हैं. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. आरोपियों में से एक को मंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बाकी दो आरोपियों की तलाश चल रही है.
विंद्रावणी के पास अवैध खनन की जांच करने गए थे एसडीएम
मंडी के एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर को किसी ने विंद्रावणी के पास ब्यास नदी के किनारे अवैध खनन चलने की शिकायत दी थी. इस शिकायत पर सोमवार शाम को ओमकांत मौके पर अचानक जांच करने पहुंच गए. न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, एसडीएम सदर को देखकर बौखलाए खनन माफिया ने उनके ऊपर हमला कर दिया.
पत्थर से कुचलने की कोशिश की सिर
तीन लोगों ने एसडीएम सदर के सिर को पत्थर से कुचलने की कोशिश की. उनमें से एक ने एसडीएम के मुंह पर जोरदार मुक्का मार दिया, जिससे उनका एक दांत टूट गया. एसडीएम सदर के ड्राइवर ने बीचबचाव किया तो तीनों हमलावर मौके से फरार हो गए. एसडीएम के ड्राइवर ने उन्हें घायल हालत में जोनल हॉस्पिटल मंडी में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टर उनका उपचार किया और फिर उन्हें घर भेज दिया है.
सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारी
सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी हॉस्पिटल पहुंच गए. जिला उपायुक्त (जिलाधिकारी) मंडी अपूर्व देवगन ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश एएसपी मंडी सागर चंद्र को दिए. साथ ही अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के आदेश दिए हैं. एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर रही है. जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
हिमाचल में खनन माफिया की गुंडागर्दी, मुक्का मारकर IAS अफसर को पहुंचाया अस्पताल, मचा हंगामा