डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश में चुनाव परिणाम लगातार आ रहे हैं और कांग्रेस को यहां बड़ी सफलता हाथ लगी है. कांग्रेस की सत्ता में वापसी हो रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, अगर रुझान आंकड़ों में तब्दील होते हैं तो कांग्रेस को हिमाचल में 140 सीटें मिल रही हैं, जो बहुत के आंकडे से पांच सीटें ज्यादा हैं. वहीं, बीजेपी का 37 साल का 'रिवाज' तोड़ने का सपना अधूरा रहता नजर आ रहा है. बीजेपी के छह ऐसे मंत्री हैं जो कांग्रेस प्रत्याशियों से पीछे चल रहे हैं या फिर हार गए हैं.

लाहौल-स्पीति विधानसभा सीट
Lahaul-Spiti Constituency Risult: हिमाचल प्रदेश के टेक्निकल एजुकेशन मंत्री राम लाल मारकंडा लाहौल-स्पीति विधानसभा सीट से हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस के रवि ठाकुर ने 1,676 वोटों से हरा दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी को 9,734 वोट मिले. वहीं माकंडा को 8,058 वोट ही हासिल कर सके.

मनाली विधानसभा सीट
Manali Constituency Risult: हिमाचल की मनाली विधानसभा सीट से एजुकेशन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं. दोपहर 2 बजे तक काउटिंग में कांग्रेस के प्रत्याशी भुवनेश्वर गौड़ को 29,331 वोट मिले हैं. वहीं, बीजेपी के गोविंद सिंह ठाकुर को 26,468 मत हासिल हुए हैं. मतलब वह 2863 वोट से पीछे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Shimla Rural Assembly Seat Himachal Pradesh Election 2022: कांग्रेस के विक्रमादित्य 13,319 वोटों से आगे

शाहपुर सीट विधानसभा सीट
Shahpur Assembly Constituency Risult: शाहपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार और सामाजिक न्याय मंत्री सरवीन चौधरी भारी मतों से हार गई हैं. उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार केवल सिंह ने 11931 वोटों से हरा दिया है. सरवीन को कुल 23,931 वोट मिले. जबकि केवल सिंह को 35,862 मत पड़े.

कसौली सीट विधानसभा सीट
Kasauli Constituency Risult: हिमाचल की कसौली विधानसभा सीट से  हेल्थ मिनिस्टर राजीव सैजल चुनाव हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी ने 6 हजार 5 सौ से ज्यादा वोटों से हरा दिया. राजीव को 20,930 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार सुल्तानपुरी को 27,377 वोट हासिल हुए.

कुटलेहड़ विधानसभा सीट
Kutlehar Constituency Risult:  कुटलेहड़ विधानसभा सीट से ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री के वीरेन्द्र कंवर को कांग्रेस उम्मीदवार दविंदर कुमार ने 7 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. कंवर को कुल 27125 वोट मिले. जबकि दविंदर कुमार को 34240 मत हासिल हुए.

पढ़ें- कौन जीत रहा है मंडी सीट, पंडित सुखराम के बेटे अनिल शर्मा को कांग्रेस और आप से मिल रही है टक्कर
 
घुमारवीं विधानसभा सीट
Ghumarwin Assembly Seat Result: वहीं, घुमारवीं सीट से फूड, सिविल-सप्लाई और कन्ज्यूमर अफेयर मंत्री राजिंदर गर्ग भी अपनी सीट से 5 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, 3 बजे तक राजिंदर गर्ग को 28843 वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश धर्मानी 34019 वोट पड़े हैं. दोनों की बीच 5000 से ज्यादा वोटों का अंतर है. यहां भी कांग्रेस की जीत पक्की मानी जा रही है.

37 साल से नहीं टूटा रिवाज
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 1985 के बाद से कोई भी पार्टी अपनी सरकार को रिपीट नहीं कर पाई है. कांग्रेस को उम्मीद थी कि 'रिवाज' के हिसाब से पहाड़ के लोग उन्हें फिर से सत्ता में वापसी कराएंगे. जबकि बीजेपी का दावा कर रही थि कि वह इस रिवाज को तोड़कर दूसरी बार सरकार बनाएगी. हिमाचल चुनाव प्रचार में बीजेपी का एक ही स्लोगन रहा था कि 'राज नहीं, रिवाज' बदलेंगे. दरअसल, बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड  और गोवा में एंटी इनकंबेंसी के फैक्टर को मात देकर लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
himachal pradesh election results 2022 six state minister are trailing himachal vidhan sabha chunav result
Short Title
हिमाचल में नहीं बदला 37 साल का 'रिवाज', इन 6 मंत्रियों ने BJP को हराया
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हिमाचल प्रदेश चुनाव नतीजे
Caption

हिमाचल प्रदेश चुनाव नतीजे

Date updated
Date published
Home Title

हिमाचल में नहीं बदला 37 साल का 'रिवाज', इन 6 मंत्रियों ने BJP की सत्ता वापसी का सपना तोड़ा