Kullu Flood Video: मानसून का सीजन आने में भले ही अभी कई महीने शेष हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने मानसूनी सीजन जैसी ही तबाही मचा दी है. प्रदेश के दो जिलों कुल्लू और कांगड़ा में बादल फटने की घटनाएं हुई हैं, जिससे भारी तबाही मची है. कुल्लू में निचले इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण भारी तबाही मची है. नदी-नालों के अचानक उफान पर आ जाने से दर्जनों वाहन उनमें तिनके की तरह तैरते दिखाई दिए हैं. गुरुवार रात से शुरू हुई इस तबाही के निशान शुक्रवार दोपहर बाद नदी-नालों में पानी का बहाव थोड़ा हल्का होने पर सही तरीके से दिखाई दिए हैं. बह जाने के कारण डैमेज हो गए वाहनों को रेस्क्यू करने की कोशिश चल रही है. कुल्लू के ही भुंतर में सब्जी मंडी डूब गई है. जिला प्रशासन ने नदियों और नालों के करीब के इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. हिमाचल प्रदेश में 3 दिन से हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह बिजली सप्लाई व पेयजल सप्लाई बाधित हो गई है और दर्जनों सड़कें बंद हो गई हैं.
कुल्लू में भूतनाथ और सरवरी नाले ने मचाई असली तबाही
कुल्लू में पिछले 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है, जो गुरुवार रात को बादल फटने जैसी घटना में बदल गई. असली तबाही भूतनाथ और सरवरी नालों ने मचाई है, जिनमें अचानक आए जबरदस्त सैलान में बहुत सारी गाड़ियां लोगों के देखते ही देखते बह गईं. गांधी नगर में भूस्खलन हुआ है. उसमें भी बहुत सारी गाड़ियां दब गई हैं. भारी बारिश के कारण जिले के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. शिमला स्थित मौसम विज्ञान विभाग के ऑफिस ने कुल्लू के भुंतर में 113.2 मिमी, सेऊबाग में 116.6 मिमी, बंजार में 112.4 मिमी, कांगड़ा में 74.0 मिमी, मंडी के जोगिंदर नगर में 112.0 मिमी बारिश होने की जानकारी दी है.
#WATCH | Kullu, Himachal Pradesh | Visuals from Kullu district, where torrential rain in lower areas for the last 24 hours caused flash floods and landslides. Efforts to retrieve damaged vehicles are underway.
— ANI (@ANI) February 28, 2025
The administration has issued an alert to the people living in the… pic.twitter.com/5hhif7eaVm
चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में भी बारिश से तबाही
चंबा, लाहौल स्पीति और किन्नौर में भी भारी बारिश हो रही है. मंडी जिले के बरोट में भी बादल फटने जैसी घटना हुई है, जिसके चलते ऊहल नदी में भारी जल सैलाब आने से लारजी बांध के गेट खोलने पड़े हैं. इससे बहुत सारी गाड़ियां बहने की खबर हैं. चंबा के सलूणी में 109.3 मिमी, पालमपुर में 99.2 मिमी और चंबा में 97.0 मिमी बारिश दर्ज हुई है.
ऊंचे इलाकों में जमकर बर्फबारी
कुल्लू में जहां बारिश ने तबाही मचाई है, वहीं उससे सटे मनाली में जमकर बर्फबारी हुई है. मनाली के कोठी में 130 सेमी (करीब 5 फुट) बर्फ गिरी है. खदराला में 115.0 सेमी, केलांग में 75.0 सेमी, कल्पा में 46.0 सेमी बर्फ गिरी है. हिमाचल प्रदेश में 4 नेशनल हाइवे पूरी तरह बंद हो गए हैं. इनके अलावा भी राज्य में करीब 400 छोटी-बड़ी सड़कों पर आवागमन ठप हो गया है. इससे आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बंद हो गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

हिमाचल में आसमानी आफत, 2 जगह बादल फटे, कुल्लू में तिनके जैसी बहती दिखीं गाड़ियां, Video