डीएनए हिंदी: हिजाब के समर्थन में गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में कुछ मुस्लिम महिलाएं प्रदर्शन कर रही थीं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस महिलाओं पर लाठी चार्ज करती दिख रही है. पुलिस का कहना है कि महिलाओं ने पहले सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला किया था. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
रविवार की है घटना
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को खोड़ा इलाके में महिलाओं का एक ग्रुप हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन कर रहा था. पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं पर केस भी दर्ज किया है. अब एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें महिलाओं पर पुलिस लाठी चार्ज करती दिख रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का कहना है कि वीडियो में पूरा सच नहीं दिखाया गया है. महिलाओं ने पहले सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया किया था. पुलिस ने लाठी चार्ज नहीं किया है बल्कि हल्का बल प्रयोग ग्रुप को हटाने के लिए किया था.
पढ़ें: Hijab Row: मुस्लिम छात्राओं के लिए 10 साल पहले बना था अलग ड्रेस कोड, NIFT ने डिजाइन की थी ड्रेस
प्रदर्शन की नहीं ली गई थी अनुमति
महिलाओं के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने केस भी दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि महिलाओं ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली थी. उनके प्रदर्शन से स्थानीय यातायात भी प्रभावित हो रहा था. केस दर्ज करने से पहल महिलाओं को हटने का आग्रह भी किया गया था. इलाके में धारा 144 लगे होने की वजह से प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी.
हिजाब विवाद पर देश के कई हिस्सो में प्रदर्शन
हिजाब मामले पर अब तक देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया गया है. कुछ लोगों और संस्थाओं ने हिजाब पहनने का समर्थन किया है तो कुछ विरोध भी कर रहे हैं. फिलहाल हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई जारी है.
पढ़ें: Karnataka Hijab Row: हाई कोर्ट में आर्टिकल 25 का हवाला देकर क्या बोले छात्राओं के वकील?
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments