डीएनए हिंदी: देश में हिजाब ( (Hijab Controversy) पर नई बहस छिड़ गई है. कर्नाटक से शुरू हुए विवाद ने अब उत्तर प्रदेश में भी दस्तक दे दी है. अलीगढ़ के डीएस कॉलेज ने यूनिफॉर्म पहनने पर सख्ती दिखाते हुए नया सर्कुलर जारी किया है. अगर छात्र नियम तोड़ेंगे तो छात्रों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
अलीगढ़ के डीएस कॉलेज ने तय किया है कि ड्रेस कोड न मानने वाले छात्रों को कैंपस में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा. छात्रों को ड्रेस कोड को फॉलो करना ही होगा. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर राज कुमार वर्मा ने कहा है कि हम छात्रों को ढके हुए चेहरों के साथ परिसर में प्रवेश नहीं करने देंगे. छात्रों को कॉलेज परिसर के अंदर भगवा स्टोल या हिजाब पहनने की इजाजत नहीं है.
फैसले पर क्या बोले छात्र?
डीएस कॉलेज के कुछ छात्रों ने शिकायत दी थी कि लोग धार्मिक पोशाक पहनकर आ रहे हैं. एक छात्र मोहित चौधरी ने कहा, 'मैंने यहां से एलएलबी की है. मैंने पहले भी प्रधानाचार्य को ज्ञापन दिया था कि यहां पर हिजाब, टोपी और बुर्का पहन कर जो छात्र यहां आते हैं, उन्हें बैन किया जाए.'
कॉलेज के कुछ छात्रों ने बुर्का और टोपी के विरोध में 2 दिन पहले भगवा पहन कर पढ़ाई की थी. अब नोटिस चस्पा कर दिया है.
छात्र मोहित ने कहा, 'कॉलेज प्रशासन से हम मांग करते हैं कि वह जल्द से जल्द नए नियमों को अच्छी तरह से फॉलो कराएं नहीं तो हिंदू छात्र सनातन संस्कृति को बचाने के लिए भगवा ओढ़कर दोबारा प्रदर्शन करेगा.'
धर्म समाज कॉलेज की एक छात्रा अदीबा आरिफ ने कहा, 'कॉलेज में अगर हिजाब पहन लिया तो क्या हो गया? कॉलेज ने बैन कर दिया है तो नहीं आएंगे. अगर बैन न होता तो आते.'
UK Election 2022: हिजाब विवाद के बीच CM पुष्कर सिंह धामी का बड़ा ऐलान, सरकार बनने पर लाएंगे Uniform Civil Code
कॉलेज के फैसले पर विवाद!
डीएस कॉलेज के इस आदेश पर विवाद हो सकता है. विपक्षी पार्टियां यूपी में पहले भी इसके खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं. कॉलेज ने कहा है कि किसी भी छात्र-छात्राओं को भगवा शॉल या हिजाब पहनकर कॉलेज परिसर में घुसने नहीं दिया जाएगा.
Uttar Pradesh: Aligarh’s DS college bans entry of students without the prescribed uniform
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 18, 2022
"We'll not allow students to enter the campus with covered faces. Students are not allowed to wear saffron stole or hijab inside college premises" said Principal Dr. Raj Kumar Verma (17.02) pic.twitter.com/l9R4SGWUiM
क्यों भड़का है हिजाब पर विवाद?
कर्नाटक के उडुपि में एक सरकारी इंटर कॉलेज ने 6 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहन कर क्लास अटेंड करने की इजाजत नहीं दी थी. बीते कई सालों से ये छात्राएं यहां पढ़ाई कर रही थीं. छात्राओं ने हिजाब पहनने की मांग अचनाक शुरू कर दी. कॉलेज के अंदर कर्नाटक ने फिलहाल हिजाब पर बैन लगा दिया है. हिजाब पहनने पर लगी रोक पर कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही. (इनपुट: ANI)
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)
और भी पढ़ें-
Hijab Row: यह कोई मुद्दा नहीं, स्कूलों में बच्चे लगभग एक जैसी ड्रेस पहनते हैं- Nitish Kumar
Hijab Row: घूंघट, चूड़ी, पगड़ी को छूट तो हिजाब पर सवाल क्यों? याचिकाकर्ता की कर्नाटक HC में दलील, आज फिर सुनवाई
- Log in to post comments
Hijab Controversy: चेहरा ढकने वाले छात्रों नहीं मिलेगी कॉलेज में एंट्री, अलीगढ़ के कॉलेज का फरमान