डीएनए हिंदी: Delhi News- देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर और मध्य भारत में लगातार दूसरे दिन हीटवेव का भयानक प्रभाव देखने को मिला. सोमवार को दोपहर में तेज गर्म लू चलने के कारण सड़कों पर लोग कम दिखाई दिए. राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 46 डिग्री से ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही सोमवार को हीटवेव से सतर्क रहने की चेतावनी जारी की थी. हालांकि अब मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार से मौसम में थोड़ी राहत देखने को मिल सकती है.
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गर्म हवाएं व लू चल रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
एक व्यक्ति ने बताया, "हम यहां घूमने आए हैं लेकिन आज पहले के मुकाबले ज्यादा गर्मी है जिससे हमें काफी दिक्कत हो रही है।" pic.twitter.com/3QgWkwR3Ln
दिल्ली में नजफगढ़ रहा लगातार दूसरे दिन बेहद गर्म
IMD के मुताबिक, दिल्ली में लगातार दूसरे दिन नजफगढ़ इलाका सबसे ज्यादा गर्म रहा. नजफगढ़ का अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नरेला में 45.3 डिग्री, पीतमपुरा में 45.8 डिग्री, आयानगर में 44.4 डिग्री और पालम में 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
Delhi's Najafgarh recorded the highest maximum temperature of 46.2°C today while Narela and Pitampura recorded 45.3°C and 45.8°C respectively. Ayanagar recorded 44.4°C and Palam recorded 44.2°C: IMD pic.twitter.com/ui4s5R6rwt
— ANI (@ANI) May 22, 2023
मौसम विभाग ने दी थी पहले ही चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को भयानक हीटवेव की पहले ही चेतावनी दे दी थी. IMD वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय के मुताबिक, हमने दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार और बंगाल में हीटवेव अलर्ट इश्यू किया था.
#WATCH | "We have issued heatwave alert for today for south Haryana, Delhi, south UP, north MP, Jharkhand, Bihar and Bengal. Tomorrow, heatwave alert is not given for any place other than Jharkhand," says IMD scientist Soma Sen Roy
— ANI (@ANI) May 22, 2023
"Yes, there is a strong possibility that is… pic.twitter.com/rTosMR4Owe
मंगलवार से आ रहा ताजा पश्चिमी विक्षोभ, मिलेगी यहां राहत
रॉय के मुताबिक, मंगलवार से हीटवेव में थोड़ा राहत मिलने की पूरी संभावना है. उत्तर पश्चिम भारत में नमी में बदलाव दिख रहा है. मंगलवार से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ भी आ रहा है, जिससे गर्मी में थोड़ा सुधार होने की संभावना है. हमें उम्मीद है कि मंगलवार से राजस्थान के तापमान में हल्की गिरावट आएगी.
पंजाब: चिलचिलाती गर्मी और हीटवेव से बचने के लिए लोग लस्सी का सेवन करते दिखे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
अमृतसर में एक छात्रा कृष्का ने बताया, "बेहद गर्मी है, हम स्कूल से छुट्टी के बाद लस्सी और ठंडी चीज़ों का सेवन कर रहे हैं।" pic.twitter.com/7MyegVRCJF
दिल्ली समेत इन इलाकों में रहना होगा सचेत
रॉय के मुताबिक, दक्षिण हरियाणा, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, दिल्ली के कुछ हिस्सों, उत्तरपूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार और दक्षिणी बंगाल में हीटवेव कंडीशंस अभी बनी रह सकती हैं. इस बेल्ट में सोमवार को भी हीटवेव का जबरदस्त प्रभाव रहा है. हालांकि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने के बाद पूरे रीजन में तापमान में गिरावट शुरू होगी और हीटवेव कंडीशंस में भी सुधार आएगा.
#WATCH | "...The change is that moisture incursion is there in northwest India...We are expecting that Rajasthan temperatures will fall slightly but heatwave conditions will persist over south Haryana, south UP, parts of Delhi, north, northeast MP, Jharkhand, Bihar and south… pic.twitter.com/4tqKAIOe27
— ANI (@ANI) May 22, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Heatwave Alert: दिल्ली में पारा लगातार दूसरे दिन 46 डिग्री, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम