डीएनए हिंदी: Delhi News- देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर और मध्य भारत में लगातार दूसरे दिन हीटवेव का भयानक प्रभाव देखने को मिला. सोमवार को दोपहर में तेज गर्म लू चलने के कारण सड़कों पर लोग कम दिखाई दिए. राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 46 डिग्री से ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही सोमवार को हीटवेव से सतर्क रहने की चेतावनी जारी की थी. हालांकि अब मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार से मौसम में थोड़ी राहत देखने को मिल सकती है. 

दिल्ली में नजफगढ़ रहा लगातार दूसरे दिन बेहद गर्म

IMD के मुताबिक, दिल्ली में लगातार दूसरे दिन नजफगढ़ इलाका सबसे ज्यादा गर्म रहा. नजफगढ़ का अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नरेला में 45.3 डिग्री, पीतमपुरा में 45.8 डिग्री, आयानगर में 44.4 डिग्री और पालम में 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग ने दी थी पहले ही चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को भयानक हीटवेव की पहले ही चेतावनी दे दी थी. IMD वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय के मुताबिक, हमने दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार और बंगाल में हीटवेव अलर्ट इश्यू किया था. 

मंगलवार से आ रहा ताजा पश्चिमी विक्षोभ, मिलेगी यहां राहत

रॉय के मुताबिक, मंगलवार से हीटवेव में थोड़ा राहत मिलने की पूरी संभावना है. उत्तर पश्चिम भारत में नमी में बदलाव दिख रहा है. मंगलवार से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ भी आ रहा है, जिससे गर्मी में थोड़ा सुधार होने की संभावना है. हमें उम्मीद है कि मंगलवार से राजस्थान के तापमान में हल्की गिरावट आएगी.

दिल्ली समेत इन इलाकों में रहना होगा सचेत

रॉय के मुताबिक, दक्षिण हरियाणा, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, दिल्ली के कुछ हिस्सों, उत्तरपूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार और दक्षिणी बंगाल में हीटवेव कंडीशंस अभी बनी रह सकती हैं. इस बेल्ट में सोमवार को भी हीटवेव का जबरदस्त प्रभाव रहा है. हालांकि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने के बाद पूरे रीजन में तापमान में गिरावट शुरू होगी और हीटवेव कंडीशंस में भी सुधार आएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Heatwave Alert Update Delhi record 46 degree celsius temperature today reat IMD Weather forecast latest news
Short Title
दिल्ली में पारा लगातार दूसरे दिन 46 डिग्री, जानिए मंगलवार को लेकर IMD का क्या है
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Heatwave के कारण दिल्ली में लोग धूप से बचाव के लिए कपड़ों से सिर ढककर घूमते दिखाई दिए.
Caption

Heatwave के कारण दिल्ली में लोग धूप से बचाव के लिए कपड़ों से सिर ढककर घूमते दिखाई दिए. (फोटो-ANI)

Date updated
Date published
Home Title

Heatwave Alert: दिल्ली में पारा लगातार दूसरे दिन 46 डिग्री, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम