डीएनए हिंदी: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज गुजरात में मोरबी पुल ढहने की घटना की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ वकील विशाल तिवारी की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करेगी. याचिका में कहा गया है कि यह हादसा अधिकारियों की लापरवाही और घोर विफलता के कारण हुआ है.
वकील विशाल तिवारी ने एक नवंबर को इस मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का आग्रह किया था. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह इस मामले पर जल्द ही सुनवाई करेगी. गुजरात के मोरबी शहर में 30 अक्टूबर को मच्छु नदी पर ब्रिटिश काल का केबल पुल टूटने की घटना में महिलाओं और बच्चों समेत कुल 134 लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- गुजरात में आज रैलियों का मेगा मंडे! PM मोदी और राहुल गांधी करेंगे जनसभा, केजरीवाल का रोड शो
अधिवक्ता विशाल तिवारी ने अपनी याचिका में कहा, ‘पिछले एक दशक से हमारे देश में कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें कुप्रबंधन, ड्यूटी में चूक और रखरखाव की लापरवाही के कारण भारी जनहानि के मामले सामने आए हैं, जिन्हें टाला जा सकता था.’
यह भी पढ़ेंः टकराव के बीच होगी PM Modi से ममता बनर्जी की मुलाकात, किन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत?
9 लोगों को किया गया था गिरफ्तार
इस हादसे के बाद पीएम मोदी ने 1 अक्टूबर को मोरबी में घटनास्थल का दौरा किया था. पीएम ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की थी. मोरबी पुल हादसे के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. इस हादसे को लेकर विपक्षी दल राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मोरबी हादसे में न्यायिक जांच के लिए आज SC में अहम सुनवाई, 134 लोगों की गई थी जान