Haryana News: हरियाणा में एक नया सियासी हंगामा खड़ा हो गया है. सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन व भाजपा नेता वीर शांति स्वरूप पर आपत्तिजनक कमेंट कर दिया है. शोले फिल्म के 'बसंती इन कुत्तों के आगे मत नाचना' डायलॉग को लेकर लेकर कांग्रेस विधायक के खिलाफ भाजपा भड़क गई है. चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने भी कांग्रेस विधायक के इस कमेंट को अभद्र और बेइज्जती करने वाला बताया है. साथ ही विधायक के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है. साथ ही विधायक पर मानहानि का केस भी करने का दावा किया है. 

क्या कहा विधायक ने, जिस पर खड़ा हो गया बवाल
सिरसा विधायक गोकुल सेतिया ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में गोपाल कांडा जैसे दिग्गज नेता को भाजपा के समर्थन के बावजूद हराया था. एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के सेतिया की बातचीत वायरल हुई है. इसमें सेतिया दो दिन पहले चुने गए नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप के लिए बोलते हुए दिख रहे हैं. सेतिया ने कहा,'अब कहेंगे कि शांति इन कुत्तों (भाजपा नेताओं) के आगे मत नाचना. उम्मीद करते हैं कि वह अच्छा काम करेंगे.' सेतिया ने आगे कहा,'हमारे 9 पार्षद जीते हैं, जो कम नहीं होते. हमारे चेयरमैन उम्मीदवार को अकेले 28 हजार वोट मिले हैं, जबकि दूसरी तरफ भाजपा के 20 हजार और बाकी सबके मिलाकर 20 हजार वोट मिले हैं. इससे पता चलता है कि भाजपा के चिपके रहने वालों के पल्ले कुछ नहीं है.' विधायक ने कहा कि मैंने 3 महीने में कई काम किए थे. अब दुख है कि सिरसा के लिए जो काम कराने थे, वो नहीं हो पाएंगे. अब दोबारा जनता ने सिरसा को अंधकार में धकेलने का काम कर दिया है. जनता ने जो करना था, वो कर लिया है. मुझे विधायक की जिम्मेदारी दी है तो मेरी जितनी पॉवर है, उसे निभा लूंगा. बाकी पॉवर जिन्हें दी है, उनसे काम करवा लेगी.'

गोविंद कांडा के साथ हो गई विधायक की जुबानी भिड़ंत
सिरसा विधायक के चेयरमैन पर कमेंट को लेकर भाजपा नेता गोविंद कांडा ने उन्हें बच्चा बता दिया. कांडा ने कहा,'विधायक अभी बच्चा है. उसे ऐसे शर्मनाक बोल नहीं कहने चाहिए. उसने जीत के बाद शहर में जो शर्मनाक काम किए हैं, उसी के कारण जनता ने वीर शांति स्वरूप को सीधे वोट डालकर विधायक को करारी हार दी है.' दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, विधायक ने इसे लेकर भी पलटवार किया है. विधायक ने कहा कि गोविंद कांडा से ये पूछा जाए कि कितने इलेक्शन लड़ें है? क्या कभी MLA बना है आज तक. विधानसभा के चक्कर काटता ही रह गया. अपने भाई को लेने बाहर तक आ जाता था. मैं इससे दोगुनी भाषा का इस्तेमाल करूंगा. किसी में वहम हो तो मुझे वहम निकालनाा खूब आता है.

चेयरमैन ने कहा- मुकदमा दर्ज कराऊंगा
नगर परिषद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप वाल्मिकी ने भी विधायक के कमेंट पर ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा,'विधायक ने मेरे ऊपर व्यक्तिगत कमेंट करके ओछी हकरत की है. प्रशासन से हम विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं. मेरे हिसाब से विधायक नशा करते हैं. उनके कमेंट से पार्टी और वाल्मिकी समाज में बेहद रोष है. मैं उनके खिलाफ मानहानि और SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराऊंगा.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Haryana Politics Congress MLA gokul setia slip of tung over sirsa municipality chairman veer shanti swaroop with sholey movie dialogue create political row read haryana news
Short Title
'इन कुत्तों के सामने मत नाचना' Haryana में कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल पर सिया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Congress MLA Gokul Setia
Date updated
Date published
Home Title

'शांति इन कुत्तों के सामने मत नाचना' Haryana में कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल पर सियासी बवाल, जानें पूरी बात

Word Count
557
Author Type
Author