हरियाणा (Haryana) में कांग्रेस को गुटबंदी का खामियाजा भुगतना पड़ा था और पार्टी 10 साल की एंटी इनकंबेंसी का फायदा उठाने में नाकाम रही थी. हालांकि, अब बीजेपी (BJP) के अंदर गुटबाजी तेज होने लगी है. पार्टी के सीनियर नेता और राज्य सरकार में मंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यह पहली बार नहीं है जब विज ने सैनी के खिलाफ बयानबाजी की हो. इससे पहले वह मनोहर लाल खट्टर की सरकार के लिए वह सख्त टिप्पणी कर चुके थे. विज ने बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद खुद को सीएम का दावेदार भी बताया था.
अनिल विज ने सीधे नायाब सैनी से पूछे सवाल
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट कर निशाने पर सीएम नायाब सैनी को लिया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'आशीष तायल खुद को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का परम मित्र बताता है. यहां वह विधानसभा चुनाव के दौरान मेरे प्रतिद्वंद्वी चित्रा सरवारा के साथ नजर आ रहा था.' उन्होंने लिखा कि तायल आज भी सीएम सैनी का मित्र है. ऐसे में पूछना चाहिए कि बीजेपी उम्मीदवार के किलाफ मुखालफत कराने वाला कौन था? आखिर यह रिश्ता क्या कहलाता है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: कांग्रेस नेता शकील अहमद के बेटे ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे से लटका मिला शव
बता दें कि इससे पहले भी अनिल विज ने सीएम सैनी पर निशाना साधा था. विज ने दावा किया था कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें जान से मारने की साजिश रची गई थी और इसमें कुछ अपने लोग शामिल थे. विज ने यह भी कहा था कि वह बीजेपी के सीनियर नेता हैं और इस लिहाज से जनता चाहती है कि वही सीएम बनें. अब देखना है कि लगातार बयानबाजी कर रहे अनिल विज पर बीजेपी हाईकमान कोई एक्शन लेता है या नहीं.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ हादसे पर संसद में घमासान, नाराज स्पीकर ओम बिरला बोले, 'आप लोग टेबल तोड़ने आए हैं...'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अनिल विज और नायाब सैनी के बीच बढ़ी तकरार
Haryana News: हरियाणा सरकार में बढ़ती ही जा रही तकरार, अनिल विज ने CM सैनी को फिर लिया निशाने पर