डीएनए हिंदी: हरियाणा के हिंसा प्रभावित नूंह में एक बार फिर बल्क मैजेसिंग (Bulk SMS) और मोबाइल इंटरनेट को रद्द कर दिया गया है. नूंह प्रशासन ने यह फैसला कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए लिया है. हिंदूवादी संगठनों ने ऐलान किया है कि वे अपनी ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा नहीं रोकेंगे. उनकी यह यात्रा 28 अगस्त को प्रस्तावित है. जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया है लेकिन धार्मिक संगठनों ने कहा है कि वे अपने फैसले से नहीं पलटेंगे.
राज्य के गृह विभाग ने कहा कि अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस और दूसरी सभी डोंगल सेवाएं निलंबित कर दी जाएंगी. बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज का विकल्प खुला रहेगा.
इसे भी पढ़ें- G-20 की अध्यक्षता पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी- नए भारत का मंत्र- 'विरासत भी,विकास भी'
प्रशासन को डर है कि भीड़ को संगठित करने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और बल्क एसएमएस का दुरुपयोग किया जा सकता है, जिसकी वजह से आगजनी या बर्बरता और दूसरी तरह की हिंसा को लोग अंजाम दे सकते हैं. आशंका है कि लोग सार्वजनिक संपत्तियों और लोगों की जिंदगी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में प्रशासन ने इंटरनेट बैन करने का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें- चंद्रमा पर कहां है शिव-शक्ति और तिरंगा पॉइंट? पीएम मोदी ने बताई जगह
किन-किन सेवाओं पर लगा है बैन?
गृह विभाग ने अपने आदेश में कहा है, 'यह आदेश पर्सनल SMS, मोबाइल रिचार्ज, बैंकिंग एसएमएस, वॉयस कॉल, कॉर्पोरेट और घरेलू घरों की ब्रॉडबैंड और लीज लाइनों पर नहीं लागू होगा. सर्विस सेक्टर को इंटरनेट सेवाओं में छूट मिलेगी. सार्वजनिक सुविधा का ध्यान रखकर यह फैसला किया जा रहा है कि जिससे व्यापार न प्रभावित हो. राज्य का वित्तीय हित बना रहे और लोगों की घरेलू जरूरतें पूरी होती रहें.' आदेश शनिवार दोपहर 12 बजे से लागू होगा और 28 अगस्त तक लागू रहेगा.
ब्रजमंडल यात्रा के दौरान ही भड़का था पथराव
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने बुधवार को कहा कि उन्होंने उस जुलूस को फिर से शुरू करने के लिए विस्तृत योजना बनाई है जो 31 जुलाई को पथराव और उसके बाद हुई सांप्रदायिक झड़पों के कारण बाधित हो गया था. इस हिंसा में 6 लोग मारे गए थे वहीं 88 लोग घायल हुए थे.
हर हाल में निकलेगी ब्रजमंडल यात्रा
विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि चाहे कुछ भी हो वे जुलूस निकालेंगे. उन्होंने कहा, 'हम अपने कार्यक्रम के अनुसार यात्रा निकालेंगे. यह हमारा अधिकार है और हमने इसके अनुसार योजना बनाई है. हमारी सुरक्षा और संरक्षा प्रशासन और पुलिस की जिम्मेदारी है और उन्हें हमें यह मुहैया कराना चाहिए. जरूरत पड़ने पर हम श्रद्धालुओं की संख्या नियंत्रित कर सकते हैं, लेकिन हम यात्रा फिर से शुरू करेंगे.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
नूंह में ब्रजमंडल यात्रा पर प्रशासन की रोक इंटरनेट बैन, नाराज VHP ने किया बड़ा ऐलान