डीएनए हिंदी: Haryana Viral Video- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जनसंवाद कार्यक्रम पूरी तरह विवादों की भेंट चढ़ गया है. सिरसा में चल रहा जनसंवाद लगातार तीसरे दिन हंगामेदार रहा, जब एक महिला सरपंच ने मंच पर अपनी गुहार को सही तवज्जो नहीं मिलने का आरोप लगाकर सिर का दुपट्टा उतारकर मुख्यमंत्री के पैरों में फेंक दिया. इससे हड़कंप मच गया. पुलिस अफसर तत्काल सरपंच को महिला पुलिस की मदद से मंच से घसीटते हुए ले गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हरियाणा सरकार की आलोचना कर रहे हैं. साथ ही विपक्षी दल भी सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

पढ़ें- 'ये आप वाला है इसे पीटो और बाहर कर दो' पढ़ें किसके लिए और क्यों कही सीएम खट्टर ने ऐसी बात, वीडियो वायरल

स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नहीं होने की लगा रही थी गुहार

बणी गांव की महिला सरपंच नैना झोरड़ मुख्यमंत्री के पास मंच पर पहुंची. उन्हें अपनी समस्या कहने के लिए माइक दिया गया. सरपंच ने अपने गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नहीं होने और गांव के 25 किलोमीटर के दायरे में कॉलेज नहीं होने की बात कही. उन्होंने सीएम खट्टर को भाजपा के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारे की याद दिलाते हुए कहा, हमारे साथ अन्याय हुआ है. इस पर माहौल हंगामेदार हो गया. मुख्यमंत्री लिखित में समस्या मांगी तो महिल सरपंच अड़ गईं. अपने पति पर जानलेवा हमले की बात करते हुए उन्होंने अपने सिर से दुपट्टा उतारकर सीएम के पैरों में फेंकते हुए कहा कि एक हिंदुस्तानी औरत की इज्जत होती है सिर का दुपट्टा. ये रहा हिंदुस्तानी औरत का दुपट्टा. 

सीएम बोले- हमने आपको इस बात के लिए इज्जत देकर नहीं बैठाया

दुपट्टा फेंकने पर वहां हड़कंप मच गया. महिला पुलिस सरपंच को तकरीबन घसीटते हुए मंच से नीचे ले गई. उधर, नाराज सीएम ने कहा, हमने आपको इज्जत देकर ऊपर (मंच पर) इस बात के लिए नहीं बैठाया था. अपना सम्मान सबके अपने हाथ में है. इसके बाद सीएम ने कार्यक्रम को खत्म कर दिया. 

आप वर्कर को पीटकर निकालने के लिए कहा था

इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री ने एक व्यक्ति के हंगामा करने पर उसे आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बता दिया था. सीएम ने उसे पीटकर बाहर फेंकने के लिए कहा था. उनके यह कहने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया था. डबवाली गांव में भी जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम से नहीं मिलने देने पर हंगामा कर रहे किसानों के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
haryana cm manohar lal khattar viral Video sarpanch throw duppata in feet in sirsa read jansamvad controversy
Short Title
सीएम हरियाणा पर भड़की महिला सरपंच ने मंच पर दुपट्टा उतारकर पैरों में फेंका, घसीट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Haryana CM Manohar Lal Khattar Viral Video
Caption

Haryana CM Manohar Lal Khattar Viral Video

Date updated
Date published
Home Title

सीएम हरियाणा पर भड़की महिला सरपंच ने मंच पर दुपट्टा उतारकर पैरों में फेंका, घसीटकर ले गई पुलिस, देखें Video