Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा में भाजपा सरकार ने शपथ ग्रहण करने के एक दिन बाद शुक्रवार को पहली कैबिनेट मीटिंग की है. पहली ही मीटिंग में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कैबिनेट ने बड़ा धमाका कर दिया है. राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मिली 'कोटे में कोटा' तय करने की छूट को हरियाणा में लागू करने का फैसला लिया है. राज्य सरकार ने कहा है कि अनुसूचित जाति के आरक्षण (SC Reservation) में ज्यादा वंचित समुदाय को चिह्नित किया जाएगा और फिर उनके लिए सब-कैटेगरी तय करके उन्हें 'आरक्षण में आरक्षण' का लाभ दिया जाएगा. कैबिनेट ने सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आरक्षण के अंदर आरक्षण तय करने के लिए राज्यों को मिले अधिकार को आज से ही लागू करने का निर्णय लिया है. कैबिनेट ने यह भी बताया है कि कोटे में कोटा कैसे तय होगा. इसके अलावा राज्य सरकार ने फसलों की MSP को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है.
ऐसे बंटेगा अनुसूचित जातियों में आरक्षण
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट फैसलों की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि कोटे में कोटा देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए हमारी कैबिनेट ने इसे लागू करने का फैसला लिया है. आरक्षण के लाभ के बावजूद वंचित रह गईं अनुसूचित जातियों के लिए अलग से कोटा बनाकर अब उन्हें आरक्षण दिया जा सकेगा. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि आरक्षण के अंदर आरक्षण का बंटवारा किस तरह से होगा. उन्होंने कहा,'राज्य में अनुसूचित जातियों में आरक्षण का दो वर्गों में होगा बंटवारा किया जाएगा. ये वर्ग वंचित अनुसूचित जाति और अन्य अनुसूचित जाति के होंगे. अनुसूचित जातियों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षित कोटा तय है. इसमें से 10 फीसदी आरक्षण वंचित अनुसूचित जाति वर्ग में चिह्नित जातियों को मिलेगा, जबकि शेष 10 फीसदी आरक्षण का लाभ अन्य अनुसूचित जातियों के लिए तय किया जाएगा.'
MSP पर ही फसल का 1-1 दाना खरीदेगी राज्य सरकार
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह भी बताया कि राज्य सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना एमएसपी (MSP) पर खरीदेगी. उन्होंने कहा कि मैं ये बात किसानों को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हर दाना एमएसपी कर खरीदूंगा. अभी किसानों के खाते में धान खरीद का 3,056 करोड़ रुपया पहुंचाना है.
किडनी मरीजों को मिलेगा मुफ्त डायलिसिस
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि कैबिनेट ने गंभीर किडनी मरीजों की डायलिसिस की समस्या को भी दूर करने की कोशिश की है. राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में किडनी मरीजों का मुफ्त डायलिसिस की व्यवस्था की जाएगी. हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार को गरीबों ने चुना है. इसलिए गरीबों की मदद के लिए राज्य सरकार मुफ्त डायलिसिस की सुविधा दे रही है.
आज दिल्ली पहुंचेंगे सैनी, मंत्रालय हो सकते हैं तय
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार देर शाम दिल्ली पहुंचेंगे. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में सैनी की मुलाकात कई बड़े नेताओं से होगी. साथ ही हाईकमान के साथ हरियाणा सरकार में चुने गए मंत्रियों में किसे कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा. इस बात पर भी चर्चा हो सकती है. इस चर्चा के लिए हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडोली भी दिल्ली पहुंच रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हरियाणा में 'कोटे में कोटा' लागू, CM बनते ही नायब सिंह सैनी का धमाका, जानें कैसे होगा बंटवारा