डीएनए हिंदी: यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव में गोली लगने से घायल हुए भारतीय छात्र हरजोत सिंह (Harjot Singh) भारत के लिए रवाना हो चुके हैं. इसे लेकर हरजोत सिंह का एक ताजा वीडियो भी सामने आया है.  वीडियो में सिंह एंबुलेंस में बैठे नजर आ रहे हैं. फिलहाल उन्हें एंबुलेंस से पोलैंड (Poland) ले जाया जा रहा है, पोलैंड से विमान के जरिए हरजोत को हिंदुस्तान लाया जाएगा.

इस बीच एंबुलेंस में बैठे हरजोत भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि अब सब ठीक है लेकिन यहां तक सफर काफी मुश्किलों भरा था. बस इतना था कि घर वापस जाना है, अपने देश वापस जाना है. आप सब के साथ की वजह से ही यह मुमकिन हो पाया है. उन्होंने कहा कि भारत पहुंचकर वे सभी से मुलाकात करेंगे. 

ये भी पढ़ें- हमला तभी रुकेगा जब Ukraine मानेगा ये शर्तें, पुतिन ने कही सीधी बात!

बीते रविवार को नागर विमानन राज्य मंत्री वी.के.सिंह ने ट्वीट के जरिए छात्र की वतन वापसी की जानकारी दी थी. मंत्रई ने ट्वीट कर कहा, 'हरजोत सिंह को कीव में युद्ध के दौरान गोली लगी थी. उनका पासपोर्ट भी खो गया था. हरजोत सोमवार को भारत पहुंच रहे हैं. उम्मीद करता हूं कि घर के भोजन और देखभाल से उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होगा.'

बता दें कि दिल्ली के छतरपुर एक्सटेंशन के रहने वाले हरजोत सिंह 27 फरवरी को कीव छोड़कर भारत वापस आ रहे थे. ट्रेन में जगह नहीं मिल पाने के कारण पोलैंड बॉर्डर तक पहुंचने के लिए उन्होंने कैब का सहारा लिया लेकिन रास्ते में उन्हें रोककर वापस जाने को कहा गया. इधर जैसे ही कैब ने यूटर्न लिया तो वहां फायरिंग होने लगी. इसी फायरिंग में हरजोत सिंह को गोली लगी और वो घायल हो गए. उस दौरान मची अफरा-तफरी के बीच उनका पासपोर्ट भी गुम हो गया था. हरजोत लगातार कह रहे थे कि 'मेरे पैर में फैक्चर है. मैं चल नहीं सकता हूं. मेरा एंबेसी से बस यही अनुरोध है कि व्हीलचेयर या किसी तरह मुझे यहां से ले जाएं. मैं चल नहीं सकता. अगर पैर पर फैक्चर नहीं होता तो खुद चलकर बॉर्डर तक चला जाता. प्लीज मेरी मदद करें, मैं जीना चाहता हूं.'

ये भी पढ़ें- Ratan Tata के युवा असिस्टेंट ने बताई अपने बॉस की खूबियां

वहीं जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी भारत सरकार को मिली तो तुरंत ही दूतावास के माध्यम से उनके इलाज की व्यवस्था की गई और अब हरजोत सोमवार को भारत वापस आ रहे हैं. इसके अलावा छात्रों की सुरक्षित वतन वापसी का मार्ग प्रशस्त करने के लिए मंत्री वी.के.सिंह भी अभी पोलैंड में हैं. मंत्री का कहना है कि यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 1,500 से अधिक भारतीयों को लेकर 8 उड़ानें सोमवार को भारत पहुंचेगी.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
Harjot Singh an indian who sustained bullet injuries in kyiv ukraine war route to india
Short Title
कीव में गोली लगने से घायल हुए Harjot Singh भारत के लिए हुए रवाना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Harjot Singh
Date updated
Date published
Home Title

Russia Ukraine War: कीव में गोली लगने से घायल हुए Harjot Singh भारत के लिए रवाना, कहा-मुश्किलों भरा रहा है सफर