डीएनए हिंदी: मोदी सरकार के हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए देशभर में फैले 1.5 लाख डाकघरों ने काफी योगदान दिया है. एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि पिछले 10 दिनों में भारतीय डाकघरों (Department of Posts (DoP) ने 1 करोड़ से अधिक राष्ट्रीय ध्वज बेचे हैं. डाक विभाग में 25 रुपये की दर नेशनल फ्लैग बेचा जा रहा है.

डाक विभाग ने अपने बयान में कहा, 'डाक विभाग अपने 1.5 लाख डाकघरों के सर्वव्यापी नेटवर्क के साथ देश के हर एक नागरिक के लिए 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम को कार्यान्वित कर रहा है. भारतीय डाक ने 10 दिन के अंदर डाकघरों के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम के तहत 1 करोड़ से अधिक नेशनल फ्लैग की बिक्री की है.' डाक विभाग ने कहा कि देशभर में 4.2 लाख डाक कर्मचारियों ने शहरों, कस्बों और गांवों में हर घर तिरंगा अभियान का उत्साहपूर्वक प्रचार किया है.

ये भी पढ़ें- Fact check: अमूल दूध की थैली पर 'तिरंगा' बना देख भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, क्या है वायरल फोटो की सच्चाई? 

15 अगस्त तक खरीद सकते हैं तिरंगा
भारतीय डाकघरों के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री 15 अगस्त 2022 तक होगी. यानी 15 अगस्त तक ही डाकघरों में नेशनल फ्लैग मिल सकेंगे. कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी डाकघर में 25 रुपये देकर राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकता है. इतना ही नहीं ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. बयान में कहा गया कि ऑनलाइन बिक्री के लिए डाक विभाग देशभर में किसी भी पते पर मुफ्त डोरस्टेप डिलीवरी प्रदान कर रही है. अभी तक 1.75 लाख झंडे ऑनलाइन खरीदे जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Independence Day: बंद रहेंगे दिल्ली के ये रास्ते, घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी

क्या है Har Ghar Tiranga अभियान?
पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जाएगा. इस दौरान एक विशेष अभियान 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) 13 अगस्त और 15 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा. पीएम मोदी ने इस अभियान के दौरान अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करना और राष्ट्र निर्माण के लिए अथक प्रयास करने वालों के योगदान को याद करना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Har Ghar Tiranga India Post sold more than 1 crore national flags in 10 days
Short Title
भारतीय डाक ने बनाया कीर्तिमान, 10 दिन में बेचे 1 करोड़ से ज्यादा तिरंगे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राष्ट्रीय ध्वज
Caption

राष्ट्रीय ध्वज

Date updated
Date published
Home Title

Har Ghar Tiranga: भारतीय डाक ने बनाया कीर्तिमान, 10 दिन में बेचे 1 करोड़ से ज्यादा तिरंगे