डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) में लाउडस्पीकर पर सियासी घमासान जारी है. विवाद का हल निकालने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) इस अहम बैठक में शामिल नहीं होंगे.
राज ठाकरे के इशारे पर ही राज्य में लाउडस्पीकर पर हंगामा शुरू हुआ था. बाद में दूसरी राजनीतिक पार्टियों ने लाउडस्पीकर को सियासी मुद्दा बना दिया था. अब सर्वदलीय बैठक में यह मुद्दा कैसे सुलझेगा इस पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. MNS की तरफ से बाला नांदगावकर और संदीप देशपांडे सर्वदलीय बैठक में शामिल हो रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से देवेंद्र फड़नवीस इस बैठक में शामिल हो रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस विवाद का हल बातचीत से निकलने के लिए महाराष्ट्र सरकार कोशिश करेगी. स्थितियां ऐसी बनती नजर नहीं आ रही हैं. सर्वदलीय बैठक में बीजेपी नीतीश राणे और रवि राणा की गिरफ्तारी का मुद्दा भी उठ सकता है.
कार पर जानलेवा हमला, पुलिस की मिलीभगत, Kirit Somaiya के निशाने पर कैसे आई उद्धव ठाकरे सरकार?
राज ठाकरे के किस बयान पर सुलगी थी सियासत?
राज ठाकरे ने ही महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर सियासत शुरू की है. भइया विवाद के बाद अब अपनी राजनीति शिफ्ट करते हुए राज ठाकरे लाउडस्पीकर पर आ गए हैं. उन्होंने कहा था कि मस्जिदों से तेज आवाज आती है जिसकी वजह से ध्वनि प्रदूषण फैलता है. महाराष्ट्र सरकार को उन्होंने धमकी दी थी कि पूरे प्रकरण को जल्द सुलझा लिया जाए.
पुलिस के सामने किरीट सोमैया पर हमला, भड़की BJP का दावा- बंगाल बन जाएगा महाराष्ट्र
अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसके बाद मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा बजाया जाएगा. महाराष्ट्र में पूरे मुद्दे पर सियासत भड़क गई है. नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे के पैतृक निवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था. उन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था. अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस सर्वदलीय बैठक के जरिए महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर जारी विवाद खत्म होगा.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Mumbai Hanuman Chalisa: क्या सर्वदलीय बैठक में हल हो जाएगा लाउडस्पीकर विवाद?