डीएनए हिंदी: कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 साल तक प्रभावित रहने के बाद इस साल पूरे जोर-शोर से हज यात्रा (Haj Yatra) शुरू हो गई है. इस साल दुनियाभर के 10 लाख मुसलमान इमसें हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि इस साल भी हज यात्रियों की संख्या कोविड-19 से पहले की तुलना में काफी कम है, जब हर साल लगभग 25 लाख लोग हज यात्रा करते थे.

शारीरिक और वित्तीय रूप से सक्षम मुसलमानों को जीवन में कम से कम एक बार हज यात्रा करने के लिए कहा जाता है. इस दौरान वह उन स्थानों की यात्रा करते हैं, जहां लगभग 1,400 साल पहले पैंगबर मोहम्मद ने अपना जीवन बिताया था. हज यात्रा शुरू होने के बाद पांच दिन तक यात्री विभिन्न रस्म पूरी करते हैं. इनमें इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल काबा के आसपास इबादत करना शामिल है। बृहस्पतिवार को मस्जिद हरम के आंगन में हजारों हज यात्रियों ने काबा के आसपास तवाफ (परिक्रमा) किया। हालांकि इस दौरान पिछले दो साल की तुलना में अलग नजारा देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें- Hajj Yatra 2022: हज यात्रा की कैसे हुई शुरुआत, पैगंबर के संघर्ष से ऐसे जुड़ा है इतिहास

10 लाख हज यात्रियों को मिली इजाजत
कोविड-19 के चलते जहां साल 2020 और 2021 में हजयात्री पाबंदियों का कड़ाई से पालन करते दिखे थे, इस बार उतनी सख्ती दिखाई नहीं दे रही है. कई हज यात्री बिना मास्क के यात्रा करते दिख रहे हैं. साथ ही सामाजिक दूरी का पालन भी इस बार बहुत कम दिखाई दे रहा है. इस साल सऊदी सरकार ने केवल 10 लाख विदेशी और घरेलू यात्रियों को हज की अनुमति दी है, जिनका टीकाकरण पूरा हो चुका है या कोरोना से संक्रमित नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- धर्म से जुड़ी तमाम खबरें आप यहां पढ़ सकते हैं

हज यात्री की उम्र केवल 18 से 65 वर्ष
कोरोना को देखते हुए सऊदी सरकार ने इस साल कुछ नियम भी बनाए हैं इनमें एक नियम यह है कि केवल 18 से 65 वर्ष की आयु के यात्रियों को हज की अनुमति है. अधिकारियों के अनुसार 85 प्रतिशत हज यात्री विदेशी हैं. साल 2020 में जब कोविड-19 अपने चरम पर था तब केवल 1,000 सऊदी निवासियों को हज की अनुमति मिली थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Hajj pilgrimage starts from today 10 lakh Muslims are participating this year
Short Title
Hajj 2022: आज से हज यात्रा शुरू, इस साल 10 लाख मुसलमान ले रहे हैं हिस्सा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
10 lakh Muslims are taking part in hajj pilgrimage that started from today
Caption

सऊदी अरब ने हज के नियमों में किए कई बदलाव

Date updated
Date published
Home Title

Hajj 2022: आज से हज यात्रा शुरू, इस साल 10 लाख मुसलमान ले रहे हैं हिस्सा