डीएनए हिंदी: ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर सोमवार को पूरे देश में सियासत गर्म रही. भाजपा और तमाम सियासी दलों के नेता इसको लेकर बयानबाजी करते रहे. एक तरफ जहां हिंदू संगठन ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने का दावा कर रहे हैं तो वहीं मुस्लिम संगठन इसे नाकार रहे हैं. अब AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मसले पर बड़ा बयान दिया है.

असदुद्दीन ओवैसी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, "बाबा नहीं मिले हैं. ये जो दावा किया जा रहा है कि शिवलिंग मिला है वहां की कम्युनिटी ने, मस्जिद की कमेटी ने कहा कि वो तो मस्जिद का fountain है, फव्वारा है और हर मस्जिद में फव्वारा होता है."

पढ़ें- Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज क्या हुआ? तस्वीरों में देखिए वाराणसी का हाल

AIMIM चीफ ने आगे कहा कि दूसरी अहम बात ये है कि कोर्ट से जो कमिश्नर अप्वाइंट हुआ वो कोर्ट को नहीं गया. जो याचिकाकार्ता हैं, उनका वकील दोड़कर जाकर जज साहब को बोलता है, जज साहब आर्डर दे दिए. उन्होंने आगे कहा, "अगर शिवलिंग था तो कोर्ट के कमिश्नर को जाकर कहना चाहिए था. जो सील करने के लिए कहा है मस्जिद के उस इलाके को वो सरासर 1991 के संसद द्वारा बनाए गए कानून के खिलाफ है."

पढ़ें- Gyanvapi Survey पर बोले असदुद्दीन ओवैसी- 'ज्ञानवापी मस्जिद थी और कयामत तक रहेगी'

असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि वह ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण से आहत हैं और 1991 के उच्चतम न्यायालय के फैसले की अनदेखी की गई है. ओवैसी ने कहा कि वह ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे पर बोलना जारी रखेंगे क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नहीं डरते हैं. गुजरात के वडगाम में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा , "ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे पर बोलने पर लोग उनसे सवाल करते हैं. मैं बोलूंगा क्योंकि मैंने अपना ‘जमीर’ नहीं बेचा है, और न ही कभी ऐसा करूंगा. मैं बोलता हूं क्योंकि मैं केवल अल्लाह से डरता हूं, किसी मोदी या योगी से नहीं. मैं इसलिए बोलता हूं क्योंकि बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा बनाया गया संविधान मुझे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है."

पढ़ें- Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावे पर वाराणसी कोर्ट ने दिया आदेश- 'उसे फौरन सील किया जाए'

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग मिलने के हिंदू पक्ष के दावे के बीच ओवैसी ने सोमवार को कहा कि "अब दोबारा कोई मस्जिद नहीं खोएंगे और ज्ञानवापी कयामत तक मस्जिद ही रहेगी." ओवैसी ने अपने एक ट्वीट में गुजरात में की गई सभा का एक वीडियो टैग किया. इसमें उन्होंने कहा, "जब मैं 20-21 साल का था तब बाबरी मस्जिद को मुझसे छीन लिया गया. अब हम 19-20 साल के बच्चों की आंखों के सामने दोबारा मस्जिद को नहीं खोएंगे, इंशा अल्लाह."

पढ़ें- Gyanvapi Masjid Survey: टीम से एक सदस्य को हटाया गया, जानकारी लीक करने का लगा आरोप

उन्होंने भीड़ में मौजूद लोगों से कहा, "इनको पैगाम मिलना चाहिए मस्जिद को अब हम नहीं खोएंगे. हम तुम्हारे हथकंडो को जान चुके हैं." ओवैसी ने कहा, "ज्ञानवापी मस्जिद, मस्जिद थी और जब तक अल्लाह दुनिया को कायम रखेगा, वह मस्जिद ही रहेगी." उन्होंने कहा, "अगर हम अपने मोहल्लों और गांवों की मस्जिदों को आबाद रखेंगे तो यह शैतानी ताकतें जो ललचाई हुई नजरों से हमको अपनी तहजीब से महरूम करना चाहती हैं, उनको पैगाम मिल जाएगा कि अब दोबारा भारत का मुसलमान मस्जिद खोने को तैयार नहीं है."

पढ़ें- Gyanvapi Masjid Survey: दीवारों पर पुताई, तालाब के पानी को लेकर विवाद, दूसरे दिन क्या-क्या हुआ?

गौरतलब है कि वाराणसी की एक स्थानीय अदालत के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर किए गए सर्वे में सोमवार को वजू खाने को सील करके वहां किसी के भी जाने पर पाबंदी लगा दी है. हालांकि, मुस्लिम पक्ष शिवलिंग मिलने के दावे को गलत ठहरा रहा है. उसका कहना है कि मुगल काल की मस्जिदों में वजू खाने के अंदर फव्वारा लगाए जाने की परंपरा रही है। उसी का एक पत्थर आज सर्वे में मिला है, जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gyanvapi Survey Asaduddin Owaisi says fountain is being referred as shivling
Short Title
Gyanvapi Survey: ओवैसी बोले- बाबा नहीं मिले हैं, फव्वारे को बता रहे है शिवलिंग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
असदुद्दीन ओवैसी
Caption

असदुद्दीन ओवैसी (Image Credit- Twitter/asadowaisi)

Date updated
Date published
Home Title

Gyanvapi Survey: ओवैसी बोले- बाबा नहीं मिले हैं, फव्वारे को बताया जा रहा है शिवलिंग