डीएनए हिंदीः ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) की सर्वे रिपोर्ट वाराणसी सिविल कोर्ट में पेश कर दी गई है. मस्जिद में अजय मिश्रा की तरफ से 6 और 7 मई को कोर्ट के आदेश पर जो सर्वे किया गया है, उसकी रिपोर्ट बुधवार की शाम को पूर्व कमिश्नर ने सौंप दी. सूत्रों के मुताबिक दो पन्ने की इस रिपोर्ट में उन्होंने हिन्दू धर्म के प्रतीक और अवशेषों को मिलने का जिक्र किया तो वहीं उन्होंने कहा कि प्रशासन और मुस्लिम पक्ष से सहयोग नहीं मिल पाया.

सीलबंद लिफाफे में सौंपी रिपोर्ट
पूर्व कमिश्ननर अजय मिश्रा ने अपनी सर्वे रिपोर्ट सीलबंद में वाराणसी की अदालत को सौंप दी है.  उनके समय में हुई वीडियोग्राफ़ी और फ़ोटोग्राफ़ी पहले से ट्रेज़री के लॉकर में रखी हुई है. सूत्रों का कहना है कि अजय मिश्रा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद में हिंदू धर्म से जुड़े प्रतीक और मूर्तियां के अवशेष होने के सबूत मिले हैं.  

ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Masjid Survey: आज कोर्ट में पेश होगी ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट, इन याचिकाओं पर भी सुनवाई

रिपोर्ट में क्या किया दावा
सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पत्थरों के भीतर की तरफ कुछ कलाकृतियां आकार में स्पष्ट रूप से कमल और अन्य आकृतियां थीं. शिलापट्ट पर देव विग्रह, जिसमें चार मूर्तियों की आकृति बनी है, जिस पर सिन्दूरी रंग लगा हुआ है, चौथी आकृति जो मूर्ति की तरह प्रतीत हो रही है, उस पर सिन्दूर का मोटा लेप लगा हुआ है. इस रिपोर्ट में बैरिकेडिंग के बाहर उत्तर से पश्चिम दीवार के कोने पर पुराने मंदिरों का मलबा मिलने का भी जिक्र किया गया है. इसमें कहा गया कि मलबे में देवी-देवताओं की कलाकृति बनी हुई थी और अन्य शिलापट पट्ट थे. 

ये भी पढ़ेंः Places of worship act: प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट क्या है? ज्ञानवापी केस में क्यों बन सकता है सबसे बड़ा आधार

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gyanvapi Masjid Survey report presented in varanasi court claims of getting symbols of Hindu religion
Short Title
सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश, हिन्दू धर्म के प्रतीक मिलने का दावा
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gyanvapi Masjid
Caption

ज्ञानवापी मस्जिद (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

Gyanvapi Masjid Survey: सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश, ज्ञानवापी में मंदिरों का मलबा, हिन्दू धर्म के प्रतीक मिलने का दावा