डीएनए हिंदीः ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) मामले में सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग के पास की दीवार हटाने की मांग को लेकर वाराणसी सिविल कोर्ट में दाखिल याचिका पर मुस्लिम पक्ष की ओर से जवाब दिखा गया है. इसमें कहा गया है कि अगर इस दीवार को हटाया गया तो इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं. ये कहा गया कि दीवार को हटाने से मस्जिद गिर जाएगी. कोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगा. 

कोर्ट से क्या की गई मांग
याचिका में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे में मिले शिवलिंग की पूजा करने की अनुमति मांगी गई है. इसके अलावा, याचिका में ज्ञानवापी परिसर में बेसमेंट की दीवारों को गिराने और मामले में अन्य सबूत इकट्ठा करने के लिए मलबा हटाने की भी मांग की गई है. सिविल कोर्ट में इस मामले की आज सुनवाई होनी था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसे कल तक के लिए टाल दिया गया. 

ये भी पढ़ेंः Shri Krishna Janmabhoomi: मथुरा सिविल कोर्ट में सुना जाएगा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद, टाइटल सूट पर कोर्ट का बड़ा फैसला

वजूखाने की लाइन शिफ्ट करने की मांग
डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट काउंसिल के वकील महेंद्र प्रसाद पांडे की ओर से भी एक याचिका दाखिल की गई है. इसमें वजूखाने में जाने वाली पाइपलाइन को शिफ्ट करने की मांग की गई है. इस की पाइपलाइन से वजूखाने में नमाजियों को वजू करने के लिए पानी की सप्लाई की जाती है.  

ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Masjid Survey: सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश, ज्ञानवापी में मंदिरों का मलबा, हिन्दू धर्म के प्रतीक मिलने का दावा

फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में हुई पेश
कोर्ट कमिश्नर ने 3 दिनों के ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के बाद 12 पेजों की रिपोर्ट तैयार की है. 70 प्वाइंट में सर्वे की जानकारी पूरे विस्तार से दी गई है. अब कोर्ट इस पर फैसला लेगा कि सर्वे की रिपोर्ट को कोर्ट मंजूरी देता है या नहीं. रिपोर्ट के साथ फोटो और वीडियो भी कोर्ट में जमा करा दिए गए हैं.

CRPF ने सील किया वजूखाना
कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने वजूखाने को सील कर दिया. यहां 9 ताले लगातार पूरे इलाके को सील किया गया है. CRPF के दो जवानों की यहां 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है. यहां हर शिफ्ट में दो-दो जवान मुस्तैदी से डटे रहेंगे ताकि शिवलिंग के उस स्थान को कोई नुकसान ना पहुंचाया जा सके. इतना ही नहीं हर शिफ्ट में डिप्टी एसपी रैंक के मंदिर सुरक्षा अधिकारी और सीआरपीएफ के कमांडेंट औचक निरीक्षण करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Places of worship act: प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट क्या है? ज्ञानवापी केस में क्यों बन सकता है सबसे बड़ा आधार

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gyanvapi Masjid If the wall is broken sentiments will be hurt Muslim side filed a reply in the court
Short Title
'दीवार टूटी को भावनाएं आहत होंगी... गिर जाएगी मस्जिद', मुस्लिम पक्ष का जवाब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gyanvapi Masjid
Caption

ज्ञानवापी मस्जिद (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

Gyanvapi Masjid: 'दीवार टूटी को भावनाएं आहत होंगी... गिर जाएगी मस्जिद', मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में दाखिल किया जवाब