डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने रविवार को दावा किया कि वाराणसी (Vranasi) की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Dispute) में कोई 'शिवलिंग' नहीं है.
शफीकुर्रहमान ने आरोप लगाया कि यह स्थिति 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पैदा कर रही है. शफीकुर्रहमान बर्क ने यह भी कहा कि अयोध्या में भले ही राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन वहां एक मस्जिद है.
Exclusive: अकेले 'विश्वनाथ' नहीं, शिव के 11वें रुद्रावतार हनुमान भी है ज्ञानवापी में मौजूद, देखें सबूत
ज्ञानवापी में नहीं था शिवलिंग
संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, 'ये परिस्थितियां 2024 के चुनावों के मद्देनजर पैदा की जा रही हैं. अगर आप इतिहास की गहराई में जाते हैं तो पता चलता है कि ज्ञानवापी मस्जिद में कोई 'शिवलिंग' नहीं था. यह सब गलत है.'
मुसलमानों को बनाया जा रहा है निशाना
शफीकुर्रहमान बर्क सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे थे. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर उन्होंने कहा, 'मैं अब भी कहता हूं कि वहां मस्जिद है. राम मंदिर ताकत के बलबूते बनाया जा रहा है.'
Gyanvapi Masjid Survey: टीम से एक सदस्य को हटाया गया, जानकारी लीक करने का लगा आरोप
यूपी में कानून नहीं बुलडोजर की हुकूमत
सपा सांसद ने आरोप लगाया, 'मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है. मस्जिदों पर हमला किया जा रहा है. सरकार ऐसे नहीं चलती है. सरकार को ईमानदारी से कानून का पालन करना चाहिए. हालांकि, प्रदेश में कानून की हुकूमत नहीं है, बुलडोजर की हुकूमत है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राम मंदिर और ज्ञानवापी पर फिर क्या बोले सपा सांसद शफीकुर्रहमान? भड़केगा विवाद