डीएनए हिंदी: चॉकलेट किसे नहीं भाती, मगर स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा संजीदा लोग इसका सेवन करने से कतराते हैं तो बच्चों को भी दांत खराब होने के खतरे के चलते चॉकलेट खाने से रोका जाता है. हालांकि अब ग्वालियर की एक छात्रा ने ऐसी चॉकलेट बनाई है जो न तो सेहत के लिए नुकसानदायक है और न ही इससे बच्चों के दांत खराब होने का खतरा रहेगा. इतना ही नहीं, इस चॉकलेट के इम्यूनिटी बूस्टर होने का दावा किया जा रहा है.

बता दें कि राज्य के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के युवाओं को नए आइडिया और नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. स्टार्टअप के लिए विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता भी दी जाती है तो युवाओं द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में कई नवाचार भी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में ग्वालियर जीवाजी विश्वविद्यालय की एमएससी फूड टेक्नॉलाजी की छात्रा चांदनी रॉय ने चॉकलेट प्रेमियों के लिए इम्यूनिटी बूस्टर प्रोबायोटिक चॉकलेट बनाई है.

ये भी पढ़ें- घोड़े और सूअर बताएंगे कितने सभ्य हैं आप! Research में हुए चौंकाने वाले खुलासे

चांदनी बताती हैं, 'चॉकलेट सभी लोगों को पंसद है. खासकर बच्चों और युवाओं को. दूसरी ओर पेरेंट्स आजकल दांतों में कीड़े लगने के डर से अपने बच्चों को चॉकलेट खाने को मना करते हैं. आजकल सभी हेल्थ कॉन्शियस हो गए हैं. युवा और बुजुर्ग डायबिटीज, कोलेस्ट्रोल बढ़ने से चॉकलेट नहीं खाते. ऐसे में अगर सेहत से भरपूर प्रोबायोटिक चॉकलेट मिले तो बात ही कुछ और है.'

इस चॉकलेट में क्या है खास?
चांदनी ने बताया कि उन्होंने डार्क चॉकलेट को और अधिक पौष्टिक तथा गुणकारी बनाने का लक्ष्य तय किया है. चॉकलेट में प्रोबायोटिक का इस्तेमाल किया, शक्कर की मात्रा न्यूनतम रखी, सेहतमंद प्रोबायोटिक चॉकलेट में कोको पाउडर, मिल्क पॉउडर, नारियल तेल तथा प्रोबायोटिक (लैक्टोबैसिलस बुल्गारिस, लैक्टोबैसिलस कैसी, लैक्टोबैसिलस एसिडोफिल्स) का इस्तेमाल किया.

ये भी पढ़ें- Ladakh: श्योक नदी में गिरा भारतीय सेना का वाहन, 7 सैनिक शहीद, 19 गंभीर रूप से घायल

चांदनी का मानना है कि प्रोबायोटिक डार्क चॉकलेट खाने के बहुत फायदे हैं. डार्क चॉकलेट में पाए जाने वाले एन्टी-आक्सीडेंट ब्लडप्रेशर को सामान्य करते हैं और हृदय में क्लॉटिंग के रिस्क को कम करते हैं. चॉकलेट में पाए जाने वाले फ्लोवोनाइड त्वचा से हानिकारक किरणों को रोकने में मदद करते हैं.

ज्ञात हो कि कोरोना महामारी ने आमजन को अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के प्रति पहले से कहीं ज्यादा जागरुक कर दिया है. ग्वालियर की छात्रा का यह भी दावा है कि यह चॉकलेट इम्यूनिटी बूस्टर भी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Gwalior student makes immunity booster probiotic chocolate
Short Title
Immunity Booster Chocolate: अब चॉकलेट खाने से खराब नहीं होंगे दांत!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इम्यूनिटी बूस्टर चॉकलेट
Date updated
Date published
Home Title

Immunity Booster Chocolate: अब चॉकलेट खाने से खराब नहीं होंगे दांत, डायबिटीज का खतरा भी होगा दूर!