डीएनए हिंदी: गुड़गांव की बहुमंजिला इमारत Chintels Paradiso के सात फ्लोर ढलने के बाद अब Department of Town and Country Planning ने इस बिल्डिंग के E, F, G और H टावर को रहने के लिए अनफिट करार दिया है. सर्वे में इन बिल्डिंग को कमजोर बताया गया. यह सर्वे खासतौर पर रिपेयर और रिहैबिलिटेशन के काम देखने के लिए किया गया था.
सर्वे में शामिल अधिकारी ने बताया कि वहां रह रहे परिवारों के रिहैबिलिटेशन का खर्च Chintels Paradiso के बिल्डर ही उठाएंगे. फिलहाल रिपेयर का काम पूरे जोरों पर चल रहा है. इस जानकारी के बाद दूसरे टावर में रहने वाले करीब 200 परिवारों में चिंता का माहौल बन गया है. वहां रहने वाले लोगों ने बताया कि 10 फरवरी को ढहे D टावर के लोग अभी रेफ्यूजी की तरह रह रहे हैं. अब उनका सवाल है कि अगर और लोगों को भी रिपेयर के काम के चलते घर छोड़ने को कहा जाता है तो वह उनका इंतजाम कैसे करेंगे.
खबर है कि कुछ घरों में तो छतों पर लोहे के सरिया दिख रहे हैं. कुछ घरों में प्लास्टर उतर रहा है और बड़ी-बड़ी दरारें हैं. इस सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि बिल्डर रिपेयर वर्क पूरा होने तक वहां के लोगों के लिए रहने का इंतजाम करें.
ये भी पढ़ें:
1- Madhya Pradesh: प्लाट की खुदाई के दौरान मिट्टी के साथ निकली चांदी, लोगों में मची लूटने की होड़
2- World day of social justice: ये हैं वो हाशिए के हस्ताक्षर, जिन्होंने बदली हजारों बच्चों की जिंदगी
- Log in to post comments
Gurugram Building Collapse: सोसायटी के 4 और टावर खस्ता हाल, रेजिडेंट्स में खौफ का माहौल