डीएनए हिंदी: चुनाव से पहले रेप और हत्या के आरोपी और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को फरलो मिलने पर सवाल खड़े हो रहे थे लेकिन अब उनकी सुरक्षा को लेकर बड़ी खबर आई है. हरियाणा सरकार (Haryana Government) द्वारा उनकी सुरक्षा को खतरा बताया गया था जिसके बाद उन्हें हाईप्रोफाइल जेड+ श्रेणी (Z+ Security) की सुरक्षा दी गई है. इस मामले में CID की रिपोर्ट बताती है कि गुरमीत राम रहीम को खालिस्तानी अपना निशाना बना सकते हैं.
हरियाणा सरकार ने दी है सुरक्षा
दरअसल, एडीजीपी (सीआईडी) की रिपोर्ट के आधार पर बताया गया कि जेल से रिहा होने के बाद गुरमीत राम रहीम को खालिस्तान समर्थक कार्यकर्ताओं से जान का खतरा है और वे राम रहीम को निशाने पर लिए हुए है. इस बारे में 6 फरवरी को पत्र जारी कर हाईकोर्ट (High Court) को भी सूचित किया गया था. इसके बाद ही हरियाणा सरकार ने डेरा प्रमुख को वीआईपी सुरक्षा (VIP Security) देने का आदेश दिया है.
संगीन अपराधी नहीं है राम रहीम
वहीं इस मामले में 25 जनवरी को दी अपनी राय में अटॉर्नी जनरल ने कहा था कि डेरा प्रमुख को हरियाणा गुड कंडक्ट प्रिजनर्स (अस्थायी रिहाई) अधिनियम के तहत 'हार्ड कोर क्रिमिनल' की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता. एजी ने कहा था कि डेरा प्रमुख को इन हत्याओं के लिए अपने सह-अभियुक्तों के साथ आपराधिक साजिश रचने के लिए ही दोषी ठहराया गया है, वास्तविक हत्याओं के लिए नहीं.
क्या है यह स्पेशल सुरक्षा
अगर इस स्पेशल सुरक्षा की बात करें तो सरकार सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किए गए व्यापक खतरे के आकलन के आधार पर सुरक्षा विवरण प्रदान करती है. भारत में एक्स, वाई, वाई-प्लस, जेड और जेड-प्लस की सुरक्षा दी जा जाती है. अंतिम श्रेणी सबसे ऊंची है. इन श्रेणियों के अलावा एसपीजी (विशेष सुरक्षा समूह) कवर केवल प्रधानमंत्री और उनके परिवार परिवार के लिए है.
यह भी पढ़ें- Coimbatore में नाबालिग बेटे की मौत के बाद माता-पिता ने किया Suicide
गौरतलब है कि Z-Plus श्रेणी के लोगों को मोबाइल सुरक्षा के लिए 10 और निवास सुरक्षा के लिए दो सुरक्षाकर्मी मिलते हैं। जेड-प्लस स्तर की सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड कमांडो द्वारा प्रदान की जाती है और यही सुरक्षा अब हरियाणा सरकार द्वारा गुरमीत राम रहीम को भी मिल गई है. गुरमीत राम रहीम को पंजाब चुनाव के ठीक पहले फरलो मिला था और वो जेल से बाहर आए थे.
यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए Rescue Operation शुरू, आज रात वापस आएगी Air India की पहली फ्लाइट
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)
- Log in to post comments