डीएनए हिंदी: गुजरात में एक बार फिर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) हादसे का शिकार हो गई. गुजरात के अतुल स्टेशन के पास शनिवार सुबह ट्रेन गाय से टकरा गई. गाय के टकराने से वंदे भारत एक्सप्रेस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसके पहले डिब्बे के उपकरणों को भी नुकसान हुआ है. जिसके चलते ट्रेन को गंतव्य तक पहुंचने में 20 मिनट की देरी हुई.  रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

बता दें कि इस महीने इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन से जुड़ी यह तीसरी ऐसी घटना है. अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 8 बजकर 20 मिनट पर हुई. उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अतुल रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर आई गाय से जा टकरा गई. घटना के कारण ट्रेन लगभग 20 मिनट तक रुकी रही. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा कि ट्रेन को कोई परिचालन क्षति नहीं हुई है. 20 मिनट रुकने के बाद इसने आगे की यात्रा शुरू कर दी. 

ये भी पढ़ें- भारत में टीबी फिर बनेगी जानलेवा?  एक साल में 18% बढ़े मामले, जानें कैसे करें इससे बचाव

तीसरी बार हुआ हादसा
उन्होंने बताया कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. इससे पहले 6 अक्टूबर को गुजरात के वटवा और मणिनगर रेलवे स्टेशनों के बीच मुंबई से गांधीनगर जाते समय इस ट्रेन की चपेट में आने से चार भैंसों की मौत हो गई थी. अगले दिन 7 अक्टूबर को हुई इसी तरह की दूसरी घटना में ट्रेन मुंबई जाते समय गुजरात के आणंद के पास एक गाय से टकरा गई थी.

ये भी पढ़ें- Uterine Cancer: हेयर स्ट्रेट करने से पहले हो जाएं सावधान, इस कैंसर का बढ़ सकता है जोखिम

PM मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को गुजरात की राजधानी गांधीनगर से वंदे भारत शृंखला की तीसरी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी और अगले दिन से इसका कमर्शियली परिचालन शुरू हो गया था.

Url Title
Gujarat Vande Bharat Express crashes again collides with cow front part of train damaged
Short Title
वंदे भारत एक्सप्रेस फिर दुर्घटनाग्रस्त, गाय से टकराई, ट्रेन का अगला हिस्सा टूटा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त
Caption

वंदे भारत एक्सप्रेस फिर दुर्घटनाग्रस्त

Date updated
Date published
Home Title

वंदे भारत एक्सप्रेस फिर दुर्घटनाग्रस्त, गाय से टकराई, ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त