डीएनए हिंदी: Gujarat Election Result 2022 Live Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. रुझानों में गुजरात में भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. एग्जिट पोल्स में गुजरात में बीजेपी को बंपर बहुमत मिलने की उम्मीद जताई गई थी.

Gujarat Result LIVE Update:-

- Isudan Gadhvi ​​Khambhalia Result: गुजरात की खंभालिया विधानसभा सीट से AAP के सीएम प्रत्याशी इसुदान गढ़वी 16,520 वोटों से हार गए हैं. बीजेपी उम्मीदवार अय्यर मुलुभाई हरदासभाई बेरा को 55,881 वोट मिले हैं, जबकि गढ़वी 39,361 वोट ही हासिल कर सके.

- Jamnagar North Seat Result: भारी मतों से मिल रही जीत पर रिवाबा जडेजा ने कहा कि बीजेपी ने पिछले 27 साल गुजरात में जिस तरह से काम किया और गुजरात मॉडल की स्थापना की लोगों को वह पंसद आया. राज्य की जनता का साथ बीजेपी के साथ था और आगे रहेगा.

- जामनगर नॉर्थ सीट से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जड़ेजा 18 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. उन्हें फिलहाल 55,341 वोट मिले हैं.

- Vadodara Election Results 2022: गुजरात की बीजेपी की मनीषा वकील 70 हजार से ज्यादा वोटों से जीत गई हैं. इससे पहले साल 2012 के चुनाव में भी बीजेपी उम्मीदवार मनीषाबेन ने 1 लाख 3 हजार 700 वोट हासिल कर कांग्रेस की जयश्रीबेन सोलंकी को 51 हजार 889 वोट से हराया था.

गुजरात के भुज विधानसभा सीट से बीजेपी के केशुभाई पटेल ने जीत हासिल की है.

- गुजरात में रुझानों में बीजेपी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. चुनाव आयोग के आंकडों के मुताबिक, बीजेपी 154, कांग्रेस 18 और आम आदमी पार्टी 6 सीटों से आगे चल रही है. जबकि 4 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.

- गुजरात में बीजेपी ने रुझानों में 150 का आंकड़ा पार कर लिया है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल चुनाव जीत चुके हैं. भूपेंद्र पटेल को 50 हजार से अधिक मतों से जीत मिली है.

- वडगाम विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और दलित नेता जिग्नेश मेवानी भाजपा के मणिभाई वाघेला से पीछे चल रहे हैं.

- वाघोडिया विधानसभा सीट पर बीजेपी से बगावत करने वाले धर्मेंद्र सिंह वाघेला पार्टी उम्मीदवार अश्विन पटेल से आगे चल रहे हैं.

- Rajkot East Election Result: गुजरात की राजकोटज ईस्ट सीट से बीजेपी के उदय कांगड़ 11,178 वोट से आगे चल रहे हैं. राजकोट वेस्ट से दर्शिता शाह आगे चल रही हैं. वहीं, राजकोट ग्रामीण से बीजेपी की भानूबेन बाबरिया आगे चल रही हैं.

- Gujarat Election Result 2022: घटलोदिया विधानसभा सीट से गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 23,713 वोट से आगे चल रहे हैं. मोरबी सीट से बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल बढ़त बनाए हुए हैं. मोरबी में चुनाव से पहले हादसा हुआ था. इसमें 135 लोगों की मौत हो गई थी.

- गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार इसुदन गढ़वी खंभालिया निर्वाचन क्षेत्र से कुल 18,998 मतों से आगे चल रहे हैं, मतगणना जारी है.

- गुजरात चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के बाद गांधीनगर बीजेपी कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है. चुनाव आयोग के रुझानों को मुताबिक, कुल 182 सीटों में से बीजेपी 149 सीटों पर आगे चल रही है.

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी 150, कांग्रेस 18 और आम आदमी पार्टी 6 पर आगे चल रही है. जबकि निर्दलीय 3 सीट पर आगे चल रही है.

पिछले 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 99 सीटों पर जीत मिली थी और कांग्रेस ने 77 सीटों पर कब्जा जमाया था. गुजरात में आम आदमी पार्टी की एंट्री से कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद भी जताई जा रही थी. लेकिन मोदी लहर ने आप की हर कोशिश को नाकाम कर दिया.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव: हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर, Congress-BJP में कौन जीतेगा बाजी? जानिए रुझान 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
gujarat election result 2022 live updates bjp congress aap narendra modi arvind kejriwal rahul gandhi
Short Title
Gujarat Result: रुझानों में गुजरात में BJP ने 150 के पार, AAP के दावे फेल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गुजरात विधानसभा चुनाव नतीजे
Caption

गुजरात विधानसभा चुनाव नतीजे

Date updated
Date published
Home Title

Gujarat Result Live: ऐतिहासिक जीत की ओर बीजेपी, AAP के सीएम प्रत्याशी इसुदान गढ़वी हारे