Gujarat Viral Video: गुजरात के अहमदाबाद में होलिका दहन की रात सड़क पर एक गैंग ने जमकर आतंक मचाया था और तोड़फोड़ की थी. यह कारनामा युवकों के इस गैंग को बेहद भारी पड़ गया है. गुजरात पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर इस गैंग के 14 युवकों को अरेस्ट करने के बाद उनका अहमदाबाद की सड़कों पर ही जुलूस निकाल दिया. साथ ही पुलिस ने उनके साथ जो किया है, उसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गए हैं. ये वीडियो देखकर आप भी कह उठेंगे कि ऐसे गुंडों के साथ यही होना चाहिए. इसके अलावा अहमदाबाद नगर निगम (AMC) भी इन युवकों के खिलाफ एक्टिव हो गया है. नगर निगम ने इन युवकों के घरों को बुलडोजर से ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. जहां बुलडोजर नहीं पहुंचा है, वहां मजदूर लगाकर हथौड़ों से तुड़वा दिया गया है.

पुलिस ने सड़कों पर बजाए डंडे, फिर लगवाई उठक-बैठक
गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में होलिका दहन की रात सड़कों पर खुलेआम बवाल मचाने वाले 14 युवकों की शिनाख्त की थी. इन सभी को भावसार गैंग के गुर्गे बताया गया था. पुलिस ने इन युवकों को शुक्रवार और शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. अहमदाबाद पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. इन युवकों को दबोचने के लिए लगाए पुलिसकर्मियों ने पहले डंडे से इनकी सड़कों पर घुमाते हुए जमकर ठुकाई की. इसके बाद उनसे उठक-बैठक लगाकर सबके सामने माफी मंगवाई गई. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. हालांकि DNA Hindi इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन बहुत सारे स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने भी इन वीडियोज को शेयर किया है.

घरों पर चलने लगा है हथौड़ा
अहमदाबाद नगर निगम ने भी पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के घरों का सर्वे किया है. इसके बाद उनमें अवैध रूप से किए गए निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इन सभी अवैध निर्माण को बुलडोजर से गिराया जाएगा. जहां बुलडोजर नहीं जा सकता है, वहां हथौड़ों से निर्माण को गिराया जा रहा है.

क्या हुआ था होलिका दहन की रात
वस्त्राल इलाके में गुरुवार यानी होलिका दहन की रात भावासर गैंग के युवकों ने सड़क पर जमकर अराजकता मचाई ती. इन युवकों ने सड़क किनारे खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की थी. बताया जा रहा है कि ये सभी एक कैफे में संग्राम सिंह गैंग के किसी मेंबर को मारने पहुंचे थे, लेकिन वह पहले ही भाग निकला. इसके बाद इलाके में अपना आतंक फैलाने के लिए उन्होंने यह इस तरह बवाल मचाया था. पुलिस ने इस अराजकता के वीडियो वायरल होने के बाद 14 उपद्रवियों की पहचान की थी, जिन्हें शुक्रवार और शनिवार को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने भी सत्ताधारी भाजपा पर जमकर निशाना साधा था. इसके बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर को 100 घंटे में सारे गुंडों की लिस्ट तैयार करके कार्रवाई करने का आदेश दिया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Guajarat Police action against miscreants goes viral on social media in vastral mob attack on holika dahan in ahmedabad amc also launched bulldozer on goons house watch viral video
Short Title
होलिका दहन पर आतंक मचाने वाले गुंडों के घरों पर चला हथौड़ा, गुजरात पुलिस ने भी स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gujarat Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

होलिका दहन पर मचाया आतंक, अब चला हथौड़ा, गुजरात पुलिस ने भी सिखाया गजब सबक, देखें Video

Word Count
624
Author Type
Author