डीएनए हिंदी: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की राजधानी श्रीनगर (Srinagar) के अमीराकदल इलाके में आतंकियों ने एक फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है और उन्होंने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमला किया है. इस ग्रेनेड के फटने से पुलिसकर्मी समेत 20 लोग घायल हो गए हैं. वहीं इसके अलावा गंभीर रूप से जख्मी एक नागरिक की मौत भी हो गई. अचानक हुए विस्फोट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, फ़िलहाल सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. 

आतंकियों के खिलाफ शुरू सर्च ऑपरेशन

वहीं इस मामले की सूचना मिलने पर पहुंचे अन्य सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की बड़े पैमाने पर तलाश की जा रही है. इसके अलावा सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. इसमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.

गौरतलब है कि अमीराकदल में सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी नाके पर तैनात थी. इसी बीच उन पर आतंकियों द्वारा ग्रेनेड से हमला किया गया. निशाना चूकने के कारण ग्रेनेड दूसरी जगह जाकर फट गया. वहीं इसको लेकर आईजी विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों की तलाश की जा रही है. 

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या 

आपको बता दें कि ग्रेनेड हमले में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है मगर आशंका जताई जा रही है कि इस हमले में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. जिन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनमें से कुछ गंभीर हालत में लाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: वीजा और मास्टरकार्ड ने उठाए कड़े कदम, क्या रूस की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर?

इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया जिन्होंने संदिग्ध वस्तु को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाते हुए इसे नष्ट कर दिया. इसके बाद यातायात बहाल किया गया.

यह भी पढ़ें- अमृतसर में BSF जवान ने 5 साथियों को गोलियों से भून डाला, फिर खुद की ले ली जान

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें)

Url Title
Grenade attack in Srinagar, security forces in search of terrorists
Short Title
एक नागरिक की मौत समेत 20 लोग घायल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Grenade attack in Srinagar, security forces in search of terrorists
Date updated
Date published