डीएनए हिंदीः देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी आने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है. यूपी सरकार ने गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है: उत्तर प्रदेश सरकार
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2022
नोएडा-गाजियाबाद में लगातार बढ़ रहे केस
नोएडा में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बीते 24 घंटे में नोएडा में 65 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 18 साल से कम उम्र के 19 स्टूडेंट्स शामिल हैं. सेक्टर 30 के DPS, सेक्टर 132 के DPS, कोठारी स्कूल, मयूर स्कूल और स्टेप बाय स्टेप स्कूल के बच्चे भी कोरोना संक्रामित पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि खैतान पब्लिक स्कूल में सबसे ज्यादा बच्चे संक्रमित हुए हैं. आंकड़ों की मानें तो बच्चों में ज्यादा कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कुछ यही हाल गाजियाबाद का भी है, क्योंकि यहां भी लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. गाजियाबाद में अब तक कोरोना से संक्रमित छात्र-छात्राएं की संख्या 26 पहुंच चुकी है, जिसमें 4 टीचर भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः ड्रैगन भी आया बेरोजगारी की चपेट में, LOCKDOWN का चीन की अर्थव्यवस्था पर पड़ने लगा असर
दिल्ली में भी बढ़ रहे मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार को 517 नए केस सामने आए हैं. अगर पिछले आंकड़ों पर गौर करें तो 56 केस एक ही दिन में बढ़े हैं. कोविड पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.21 फीसदी हो गई है. नए आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Covid Restrictions: कोरोना पर योगी सरकार की सख्ती, UP में इन जिलों में फेस मास्क फिर अनिवार्य