डीएनए हिंदी: दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) के बीच विवाद थम नहीं रहा है. अब एक नया विवाद सामने आया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के कार्यक्रम वन महोत्सव में पीएम मोदी के पोस्टर लगाए गए, जबकि पहले से लगे सीएम केजरीवाल के पोस्टर पुलिस ने फाड़कर फेंक दिए.

गोपाल राय ने कहा कि मोदी सरकार, दिल्ली सरकार के वन महोत्सव कार्यक्रम का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि असोला भाटी में दिल्ली सरकार की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन होना था. लेकिन उससे पहले ही कार्यक्रम स्थल पर शनिवार रात प्रधानमंत्री की ओर से दिल्ली पुलिस भेजी गई. राय ने आरोप लगाया कि इस दौरान मंच पर पहले से लगे सीएम केजरीवाल के बैनर फाड़कर फेंक दिए गए और पीएम मोदी के पोस्टर लगाए गए.

Jodhpur डबल मर्डर केस का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, हुलिया बदलकर नासिक में कर रहा था जॉब

वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए केजरीवाल
बता दें कि दिल्ली में 11 जुलाई से वन महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा था. जिसके तहत दिल्ली में वृक्षारोपण का काम किया. आज इस पौधारोपण कार्यक्रम का समापन था और असोला भाटी में इसे लेकर एक कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना शिरकत करनी थी. जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में उपराज्यपाल तो शामिल हुए लेकिन अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए.’ 

दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के हटाए पोस्टर
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर कल रात वनमहोत्सव स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले बैनर लगाए. राय ने कहा कि उन्होंने और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. इससे पहले बताया गया था कि उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री वनमहोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इससे पहले उपराज्यपाल द्वारा दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित खामियों और अनियमितताओं को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से जांच कराने की सिफारिश किए जाने के बीच केजरीवाल शुक्रवार को सक्सेना के साथ पूर्व निर्धारित एक साप्ताहिक बैठक में भी शामिल नहीं हुए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Gopal Rai allegations AAP program delhi Police tore CM Arvind Kejriwal posters PM narendra Modi banners
Short Title
दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में पुलिस ने फाड़े केजरीवाल के पोस्टर, लगाए PM मोदी के
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गोपाल राय ने लगाए आरोप
Caption

गोपाल राय ने लगाए आरोप

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में पुलिस ने फाड़े केजरीवाल के पोस्टर, लगाए PM मोदी के बैनर, AAP का आरोप