डीएनए हिंदी: रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है. 14 फरवरी से IRCTC सभी ट्रेनों में खानपान की सुविधा बहाल करने जा रही है. इससे पहले जनवरी में 428 ट्रेनों में ही यह सुविधा बहाल की गई थी. वहीं बीते साल दिसंबर महीने में 30 प्रतिशत ट्रेनों में यह सुविधा फिर से शुरू की गई थी. अब बची हुई ट्रेनों के साथ सभी ट्रेनों में खानपान की सुविधा बहाल होने जा रही है. 

5 अगस्त 2020 से ट्रेनों में ReadyToEat भोजन शुरू किया गया था. खानपान की बहाली के साथ ही इसमें ReadyToEat भी शामिल होगा. बता दें कि कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए प्रीमियम ट्रेनों जैसे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो में पके हुए खाने की सुविधा 21 दिसंबर से ही शुरू कर दी गई थी. 

Virangana Lakshmibai Railway Station के नाम से पहचाना जाएगा झांसी रेलवे स्टेशन

इससे पहले 23 मार्च 2019 को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोर के कारण खानपान सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था. अब कोरोना मामलों में कमी के चलते IRCTC रेलयात्रियों के लिए खानपान की सुविधा फिर से बहाल कर रहा है, ताकि उनकी रेल यात्रा सुगम हो. 

घट रहे हैं कोरोना के मामले
देश में कोविड-19 (Covid-19) के एक्टिव केस तेजी से कम हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड के 50,407 नए केस सामने आए हैं. देश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 6,10,443 हो गई है. देश में बीते 6 दिन से कोविड के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 87,359 मरीज ठीक हो गए हैं. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है.

रिपोर्ट- अंबरीश पांडेय 

यह भी पढ़ें-
Karnataka Hijab Row: 16 फरवरी तक बंद रहेंगे कॉलेज, जानिए अब तक का पूरा अपडेट

Url Title
good-news-for-passengers-irctc-to-resume-cooked-food-services-in-all-trains-from-this-date
Short Title
14 फरवरी से ट्रेन में मिलेगी खान-पान की सुविधा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
irctc food service
Caption

irctc food service

Date updated
Date published
Home Title

IRCTC: रेलयात्रियों के लिए GOOD NEWS, इस तारीख से ट्रेनों में फिर शुरू होगी यह सुविधा