डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली में अब कोविड से जुड़ी पाबंदियों में छूट मिलना शुरू हो गई है. हाल ही में जहां कार में सफर करने के दौरान परिवार को मास्क लगाने की बाध्यता से छूट दी गई थी, वहीं अब दिल्ली मेट्रो से भी एक अच्छी खबर आई है. नए नियम के तहत अब दिल्ली मेट्रो में यात्री खड़े होकर भी सफर कर सकेंगे.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरशन (DMRC) ने कहा है कि सोमवार से यात्री बिना किसी पाबंदी के दिल्ली मेट्रो में सफर कर सकेंगे. अब सीटों पर बैठने के साथ खड़े होकर सफर करने की भी इजाजत होगी. इसके अलावा भी दिल्ली मेट्रो में कई नियमों में ढील देखी जा सकती है. अब मेट्रो स्टेशनों के सभी गेट पूरे दिन खुले रहेंगे. इससे पहले कुछ ही गेटों को खोला जाता था. हालांकि इसी के साथ यात्रियों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी जरूरत होगी.
बता दें कि शुक्रवार को हुई डीडीएमए की बैठक में दिल्ली में कोविड प्रोटोकॉल्स को लेकर कई तरह की छूट दी गई थी. ये छूट 28 फरवरी से लागू होगी. हालांकि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अभी भी जरूरी है. हालांकि दिल्ली में मास्क न पहनने पर कटने वाले चालान की राशि 2,000 रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दी गई है. शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'डीडीएमए ने सभी प्रतिबंधों को वापस लिया है क्योंकि स्थिति में सुधार हुआ है. 1 अप्रैल से स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन चलेंगे. रेस्टोरेंट, बार, जिम पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे.'
ये भी पढ़ें- दुनिया के इन देशों में नहीं मिला COVID का एक भी मामला, ऐसे किया गया पूरा बचाव
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Good News: दिल्ली मेट्रो में अब खड़े होकर भी कर सकेंगे सफर, DMRC ने हटाई कोविड से जुड़ी पाबंदियां