डीएनए हिंदी: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शनिवार को सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बड़ा तोहफा दिया. केजरीवाल सरकार ने शहर के 240 सरकारी स्कूलों में आज से 12,430 नए स्मार्ट क्लासरूम की शुरुआत की. इस दौरान दिल्ली की सीएम ने दावा किया कि दिल्ली सरकार ने पिछले 7 सालों में कुल 7,000 क्लासरूम बनाए हैं.
दिल्ली सरकार द्वारा बनवाए गए सरकार द्वारा निर्मित नए भवनों में विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन के लिए हॉल, पुस्तकालयों और कक्षाओं में डिजाइनर डेस्क शामिल हैं. स्मार्ट क्लासरूम के उद्घाटन के दौरान केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि उनकी सरकार देश के कल्याण के लिए राजनीतिक विचारधाराओं को दरकिनार कर शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार करने में मदद के लिए अन्य राज्यों की सरकारों को सहयोग देने को तैयार है.
उन्होंने कहा, "मैं आज एक पेशकश कर रहा हूं. अगर कोई राज्य सरकार, फिर चाहे वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हो या कांग्रेस के नेतृत्व वाली, अपने शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार करना चाहती है, तो हम शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को उन्हें ऋण के रूप में देने के लिए तैयार हैं."
पढ़ें- UP में खत्म हुआ Night Curfew, घटते Covid केसों के बीच आम जनता को मिली बड़ी राहत
उन्होंने कहा, "इसी तरह यदि कोई राज्य सरकार मोहल्ला क्लीनिक, साजो सामान युक्त सरकारी अस्पताल बनाना चाहती है, तो हम स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को उन्हें ऋण के रूप में देने के लिए तैयार हैं."
पढ़ें- PM Modi ने किया एशिया के सबसे बड़े Bio-CNG Plant का उद्घाटन, जानिए क्या हैं इसकी खासियत
केजरीवाल का यह बयान ऐसे समय आया है जब उनकी पार्टी पंजाब जैसे राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा, "हम हर राज्य में चुनाव नहीं लड़ते हैं. हम चाहते हैं कि देश तरक्की करे और हम राज्य सरकारों की मदद करने के लिए तैयार हैं. हम चाहते हैं कि भ्रष्टाचार खत्म हो."
- Log in to post comments