डीएनए हिंदीः केंद्र सरकार (Central government employees) जल्द एक कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. पिछले दिनों सरकार ने कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की. इसके बाद कर्मचारियों का डीए 31 फीसदी से बढ़ कर कुल 34 फीसदी हो गया है. सूत्रों के मुताबिक सरकार जल्द डीए बढ़ोतरी के बाद अब HRA बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है.  

34 फीसदी हुआ कर्मचारियों का डीए 
केंद्र सरकार ने पिछले दिनों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (Pensioners) के लिए महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में 3 फीसदी का ऐलान किया था. अब सरकार एचआरए में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है. 

यह भी पढ़ेंः Gorakhnath Temple Attack: मुर्तजा के घर मिली एयरगन, घर की छत पर कर रहा था बंदूक चलाने की प्रैक्टिस

कैसे तय होगा है HRA 
एचआरए के लिए सरकार ने कुछ नियम तय किए हैं. जिस शहर की आबादी 50 लाख से ज्यादा होती है वह 'X' कैटेगरी के तहत आते हैं. वहीं जिसकी आबादी 5 लाख से ज्यादा होती है वे 'Y' कैटेगरी में आते हैं.  इसके अलावा 5 लाख से कम आबादी वाले शहरों को 'Z' कैटेगरी में रखा जाता है. इनके लिए HRA 5400, 3600 और 1800 रुपये तय किए हैं.  

बढ़ोतरी के बाद कितना हो जाएगा एचआरए 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार X श्रेणी के शहरों में रहने या काम करने वाले कर्मचारियों के एचआरए में 3 फीसदी तक बढ़ोतरी को सकती है. इन्हें अभी 27 फीसदी एचआरए मिलता है. वहीं Y श्रेणी के शहरों में रहने वालों को फिलहाल 18-20 फीसदी एचआरए मिलती है. इसे 2 फीसदी और बढ़ाया जा सकता है. वहीं Z श्रेणी में आने वाले कर्मचारियों को फिलहाल 9-10 फीसदी एचआरए मिलता है जिसे एक फीसदी और बढ़ाया जा सकता है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
good news for central govt employee 7th pay commission update govt may increase hra cpc
Short Title
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA के बाद अब बढ़ेगा ये भत्ता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Penny Stock
Date updated
Date published
Home Title

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA के बाद अब बढ़ेगा ये भत्ता