डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली से Omicron वेरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच गुड न्यूज है. राजधानी दिल्ली ने गुरुवार को कोविड-19 टीकाकरण में एक अहम पड़ाव पार कर लिया और इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीके की एक खुराक दी जा चुकी है.
Cowin App के अनुसार, गुरुवार रात आठ बजे तक राष्ट्रीय राजधानी में कोविड टीके की कम से कम एक खुराक लेने वाले लोगों की संख्या 1,48,27,546 हो गई. एक नवंबर, 2021 को प्रकाशित ड्राफ्ट रोल के अनुसार, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,47,95,949 है.
इस साल 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से शहर में 2,53,37,557 से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. आंकड़ों के अनुसार, अबतक 1,05,10,011 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी है. आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में आज 1.22 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया. (इनपुट- भाषा)
- Log in to post comments