डीएनए हिंदीः यूपी में गोंडा स्थित आसाराम बापू (Asaram Bapu) के आश्रम में एक कार के अंदर का लड़की का शव बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि लड़की पिछले चार दिन से लापता थी. आश्रम में खड़ी कार से जब कर्मचारियों को बदबू आने लगी तो गाड़ी खोलकर देखा गया. कार के अंदर लड़की का शव मिलने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.
यह भी पढ़ेंः Indian Railways: रेल यात्री सावधान! आज 174 ट्रेनें हुई कैंसिल, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
पुलिस ने आश्रम किया सील
पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस कार के मालिक की तलाश कर रही है. इस बात की थी जांच हो रही है कि कार को आश्रम के अंदर कौन लेकर आया था. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में हत्या कर शव को छिपाने का मामला सामने आ रहा है. घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के बिमौर गांव में स्थित आसाराम बापू के आश्रम की है. पुलिस ने आश्रम को सील कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः UPTET Result: आज जारी होगा यूपीटीईटी का रिजल्ट, यहां जानें डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया
सबूत तलाश रही पुलिस
पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि कार को आश्रम में लेकर कौन आय़ा था. पुलिस और फॉरेंसिक टीम आश्रम और गाड़ी की जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है. पुलिस का कहना है कि उसे इस मामले में कुछ जानकारियों हाथ लगी है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
School खुलने पर बढ़ी पैरेंट्स की टेंशन, बच्चों के भविष्य पर छाया महंगाई का साया
Covid 4th Wave: इन 10 लक्षणों को ना करें नजरअंदाज़
- Log in to post comments
UP: आसाराम बापू के आश्रम में कार से मिला लड़की का शव, कई दिनों से थी लापता