Goldy Brar Gang Busted: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसावाला के मर्डर के मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हत्या की खबरों के बीच एक बड़ी कार्रवाई हुई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गोल्डी बराड़ और फिल्म स्टार सलमान खान के घर फायरिंग कराने वाले (Salman Khan Firing Case) गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के 9 शार्प शूटर्स को दबोच लिया है. इन शार्प शूटर्स को स्पेशल ऑपरेशन के तहत एकसाथ 7 राज्यों में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि इन शूटर्स की गिरफ्तारी से कई लोगों की जान बचाई गई है, जिनकी अगले कुछ दिन में हत्या करने के कॉन्ट्रेक्ट इन शूटर्स ने ले रखे थे. इसके अलावा ये बड़े पैमाने पर लूट और फिरौती को भी अंजाम दे रहे थे.
सोशल मीडिया के जरिये जुड़े थे आपस में
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, खास ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किए गए सभी शार्प शूटर्स आपस में संपर्क में थे. ये सभी सोशल मीडिया के जरिये आपस में संपर्क में थे यानी ये मोबाइल के बजाय आपस में फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के जरिये ही संपर्क करते थे. इन लोगों ने कई लोगों के किलिंग कॉन्ट्रेक्ट ले रखे थे. पुलिस का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी से इन लोगों की जान बचा ली गई है.
इन राज्यों में की गई कार्रवाई
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, स्पेशल सेल ने कुछ फैक्ट्स सामने आने के बाद छानबीन शुरू की, जिसमें इन शूटर्स के लिंक गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े होने की जानकारी मिली. इसके बाद एसीपी ललित मोहन नेगी और एसीपी हृदय भूषण के नेतृत्व में एक स्पेशल ऑपरेशन प्लान किया गया, जिसमें दिल्ली के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में ये 9 शूटर गिरफ्तार किए गए, जिनके पास से 7 पिस्टल, 31 जिंदा कारतूस और 11 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
इन शूटर्स की हुई है गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी लिखित बयान के मुताबिक, पकड़े गए शूटर्स में 22 साल का मंजीत सिंह उर्फ गुरी, 26 साल का गुरपाल, 25 साल का जसप्रीत सिंह, 26 साल का सचिन कुमार, 20 साल का संतोष उर्फ सुल्तान बाबा, अभय सोनी, धर्मेंद्र आदि शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर शूटर 12वीं क्लास तक ही पढ़े हुए हैं. गुरपाल और मंजीत के खिलाफ पंजाब के मोहाली में पुलिस पर अटैक का केस भी दर्ज है. 20 साल का संतोष उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप के गैंग का मेंबर था, लेकिन उसकी हत्या के बाद अब खुद ही गैंग ऑपरेट कर रहा है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
गोल्डी बराड़ के मर्डर की खबर के बीच बड़ी खबर, दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए 9 शार्प शूटर्स