डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गोवा पुलिस ने तलब किया है. 2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध रूप से पोस्टर चिपकाने के एक मामले में पुलिस उनसे पूछताछ करेगी. वह पुलिस के सामने पेश होंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने गोवा पुलिस के नोटिस पर कहा है, 'मैं जाऊंगा. मैं निश्चित तौर पर जाऊंगा.' गोवा पुलिस ने बृहस्पतिवार को केजरीवाल को नोटिस जारी किया था और उनसे 27 अप्रैल को पेश होने को कहा था.
पेरनेम पुलिस थाने के निरीक्षक दिलीप कुमार हलारंकर ने IPC की धारा 41(A) के तहत आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया है. CrPC की धारा 41(A) के तहत, पुलिस को यह अधिकार है कि सही शिकायत या संदेह हो के आधार पर पुलिस किसी को पूछताछ के लिए बुला सकती है.
इसे भी पढ़ें- Delhi free electricity: दिल्ली में अब नहीं मिलेगी मुफ्त बिजली, जानें अचानक केजरीवाल सरकार ने क्यों उठाया ये कद
किस आधार पर अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी गोवा पुलिस?
अरविंद केजरीवाल को जारी किए गए नोटिस में गोवा पुलिस ने कहा, 'संपत्ति के विरूपण के एक मामले की जांच के दौरान, यह पता चला है कि मौजूदा जांच के संबंध में तथ्यों और परिस्थितियों की जानकारी लेने के लिए आपसे पूछताछ करने का उचित आधार है.'
कब गोवा पुलिस के सामने पेश होंगे केजरीवाल?
नोटिस के मुताबिक केजरीवाल को 27 अप्रैल को दोपहर 11 बजे पेरनेम थाने में पेश होने के लिए कहा गया है. AAP ने BJP शासित राज्य में 2022 के विधानसभा चुनाव में दो सीटें जीती थीं. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अरविंद केजरीवाल को गोवा पुलिस ने किया तलब, क्यों मुश्किल में फंसे AAP नेता? समझिए केस