Goa News: इस बार टूरिस्ट्स की कमी से जूझ रहे गोवा में एक बड़ा हादसा हो गया है. उत्तरी गोवा के केरी गांव में एक पैराग्लाइडर के अचानक आसमान से सीधा जमीन पर गिरने से एक महिला टूरिस्ट और उसके नेपाली इंस्ट्रक्टर की खौफनाक तरीके से मौत हो गई है. हादसे में मरने वाली महिला की पहचान महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली 27 वर्षीय शिवानी डाबले के तौर पर हुई है, जबकि उसके इंस्ट्रक्टर का नाम सुमाल नेपाली (26 वर्ष) था. गोवा पुलिस ने रविवार को बताया कि यह हादसा शनिवार शाम करीब 5 बजे हुआ था. दोनों के परिजनों को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है.

अवैध पैराग्लाइडिंग कंपनी का था ग्लाइडर
गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शिवानी डाबले जिस पैराग्लाइडर से हादसे का शिकार हुई है. उसे उन्होंने एक एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी से लिया था. इस कंपनी के पास गोवा में पैराग्लाइडिंग संचालित करने की इजाजत नहीं है और वह अवैध तरीके से काम कर रही है. पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, शिवानी और सुमाल ने एक चोटी से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही उनका पैराग्लाइडर अचानक एक गहरी खाई में गिर गया.

पुलिस ने दर्ज कर ली है कंपनी के खिलाफ FIR
गोवा पुलिस ने बताया कि इस मामले में उन्हें शिकायत मिली है. इस शिकायत के आधार पर मैंडरिम पुलिस स्टेशन में एक मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें पैराग्लाइडिंग कंपनी के मालिक शेखर रायजादा को इंसानी जीवन को खतरे में डालने से जुड़ी भारतीय न्याय संहिता (BNS) की उचित धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है. पैराग्लाइडर उड़ा रहे इंस्ट्रक्टर सुमाल नेपाली भी इसी कंपनी का कर्मचारी था.

शनिवार को ही हिमाचल में भी हुई थी दो घटनाएं
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 जनवरी (शनिवार) को हिमाचल प्रदेश में भी दो अलग-अलग पैराग्लाइडिंग हादसे हुए थे. कांगड़ा जिले में शनिवार शाम को धर्मशाला शहर के करीब पैराग्लाइडिंग करते समय गिरने से गुजरात के अहमदाबाद की भावसर खुशी की मौत हो गई थी, जबकि उसके इंस्ट्रक्टर को गंभीर चोटें आई हैं. दूसरा हादसा कुल्लू जिले में हुआ था, जिसमें तमिल नाडु निवासी टूरिस्ट की मौत हुई है.

(With PTI Inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Goa Paragliding Accident pune native woman and nepali Instructor Killed as Paraglider fall in north Goa read goa news
Short Title
Goa News: गोवा में आसमान से अचानक गिरा पैराग्लाइडर, पुणे निवासी महिला टूरिस्ट और
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Paragliding Accident
Date updated
Date published
Home Title

आसमान से अचानक गिरा पैराग्लाइडर, महिला टूरिस्ट और नेपाली इंस्ट्रक्टर की खौफनाक मौत

Word Count
392
Author Type
Author