Goa Boat Capsized Updates: मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway Of India) पर हुए भयानक नाव हादसे के महज एक सप्ताह बाद गोवा में भी ऐसा ही मंजर सामने आया है. क्रिसमस की छुट्टियां मनाने गोवा पहुंचे टूरिस्ट्स से भरी एक नाव बुधवार को अरब सागर में पलट गई. इस हादसे के तत्काल बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया, जिससे महज 1 व्यक्ति की ही मौत हुई है और करीब 20 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि हादसा समुद्र तट से महज 60 मीटर दूर हुआ था. यदि इससे ज्यादा दूरी पर हादसा हुआ होता तो मरने वालों की संख्या कहीं ज्यादा हो सकती थी. बता दें कि मुंबई में हुए हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें बच्चे भी शामिल थे.
कलंगुट बीच के पास हुआ हादसा
PTI के मुताबिक, गोवा में यह हादसा कलंगुट बीच के पास हुआ है. बुधवार दोपहर टूरिस्ट्स घूमने के लिए नाव से अरब सागर में गए थे. करीब 1.30 बजे जब नाव समुद्र तट से 60 मीटर दूर पहुंची तो अचानक संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई. हादसा होते देखक तट पर मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया, जिससे रेस्क्यू टीम तत्काल एक्टिव हो गई. गोवा पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक, रेस्क्यू टीम ने छह साल के बच्चे और महिलाओं समेत नाव में सवार 20 लोगों को बचा लिया, लेकिन एक 54 वर्षीय व्यक्ति की डूबने के कारण मौत हो गई है. बचाए गए सभी टूरिस्ट्स को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महाराष्ट्र के एक ही परिवार के थे ज्यादातर टूरिस्ट
नाव में सवार 21 में से 13 टूरिस्ट महाराष्ट्र के खेड़ के एक ही परिवार के सदस्य थे. सरकार की तरफ से नियुक्त जीवन रक्षक एजेंसी दृष्टि मरीन के प्रवक्ता के मुताबिक, यात्रियों में दो को छोड़कर बाकी सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी. इसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में आसानी रही. घायलों में छह साल और सात साल की उम्र के दो बच्चे तथा 25 और 55 साल की दो महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों में गंभीर हालत वाले लोगों को एंबुलेंस से उपचार के लिए हायर हॉस्पिटल भेजा गया है, जबकि बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
मुंबई में टूरिस्ट बोट से टकराई थी नेवी की नाव
मुंबई में करीब एक सप्ताह पहले गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा की गुफाएं देखने के लिए जाने वाले टूरिस्ट्स की फेरी (बड़ी बोट) हादसे का शिकार हुई थी. करीब 100 टूरिस्ट्स वाली फेरी में इंडियन नेवी की हाई स्पीड बोट ने सीधी टक्कर मार दी थी, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए थे. इस हादसे में छोटे बच्चे समेत 15 लोगों की मौत हुई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्रिसमस पर गोवा में बड़ा हादसा, अरब सागर में पलटी टूरिस्ट बोट, 1 की मौत, 20 बचाए